Jawan Director Atlee Kumar: कौन हैं 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार, कैसे शुरू हुआ उनका फ़िल्मी सफ़र?

Jawan Director Atlee Kumar: पिछले कुछ दिनों में एटली कुमार का नाम बहुत चर्चा में आया है. 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार की जिंदगी का क्या सफ़र रहा, आज आपके लिए लेकर आये हैं कुछ जानकारियां.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • एटली की 5वीं फिल्म है जवान.

Jawan Director Atlee Kumar: साल की सबसे बड़ी फिल्म जवान के डायरेक्ट एटली कुमार हैं.  लगभग 200 करोड़ के बजट की इस फिल्म में शाहरुख खान एटली के साथ कर रहे हैं. साउथ सिनेमा में तो एटली के साथ हर कोई काम करना ही चाहता है लेकिन अब हिंदी फिल्मों में भी एटली कुमार का बड़ा नाम है. 

19 साल में शुरू किया काम 

एटली का जन्म 21 सितम्बर 1986 को हुआ था. शुरुआत से ही एटली को इल्मों में दिलचस्पी रही है. 19 साल की उम्र में एटली डायरेक्टर एस. शंकर के असिस्टेंट बनकर काम करने लगे थे.  37 साल की उम्र में वो साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

फिल्म निर्माण की सीखीं बारीकियां

एटली ने असिस्टेंट के तौर पर अपने काम की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखीं. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन में आने का फैसला लिया. उनकी पहली नयनतारा और आर्या स्टारर 'राजा रानी' थी. ये फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई. 

2016 में आई 'थेरी'

एटली की दूसरी फिल्म थी 'थेरी', जो सुपरहिट रही थी. जिसने एटली को बड़े डायरेक्टरों में शामिल कर दिया था. इसके बाद ही उन्होंने थलापति विजय के साथ दो और सुपरहिट फ़िल्में मार्शल' और 'बिगिल' बनाईं.

एटली का परिवार

एटली ने एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से 9 नवंबर 2014 में शादी की थी. इसी साल 31 जनवरी को वो एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं.

5वीं फिल्म है जवान

एटली ने अभी तक सिर्फ 5 ही फ़िल्में बनाई हैं, जिसमें दो को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था. अब एटली जवान डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, थलापति विजय और नयनतारा लीड रोल में नज़र आएंगे.


 

calender
10 July 2023, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो