कौन है 'स्त्री 2' का सरकटा? WWE में जानें का है सपना, हाइट देखकर उड़ जाएंगे होश

Who Is Stree 2 Sarkata Bhoot Actor: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस समय सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है. फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार फिल्म की कहानी 'सरकटा भूत' पर आधारित है, तो चलिए आपको फिल्म के उस डरावने भूत से मिलवाते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Who Is Stree 2 Sarkata Bhoot Actor: हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों से बनी यह फिल्म अपने दिलचस्प कहानी और बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन कर रही है. सिर्फ़ इंसान ही नहीं, बल्कि फिल्म में भूत भी आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. इन सबका नेतृत्व 'सरकटा' भूत कर रहा है, जिसका 'आतंक' चंदेरी पर मंडरा रहा है.

अगर आप सोच रहे हैं कि स्क्रीन पर दिखने वाला लंबा आदमी CGI का काम है, तो आप गलत हैं. सरकटा असल ज़िंदगी में 7 फुट 6 इंच लंबे सुनील कुमार नाम के व्यक्ति हैं. उन्हें 'जम्मू का द ग्रेट खली' कहा जाता है, जहां वे पुलिस कांस्टेबल के तौर पर काम करते हैं. अपनी कास्टिंग के बारे में बात करते हुए, स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा से कहा कि कास्टिंग टीम ने उन्हें ढूंढ लिया. हमें ऐसी ही लंबाई वाला एक आदमी चाहिए था, और वे इस काम के लिए बिल्कुल सही थे.

निर्देशक अमर कौशिक ने किया खुलासा

कौशिक ने खुलासा किया कि शव तो सुनील का था, लेकिन 'सरकटा' का चेहरा सीजीआई के जरिए तैयार किया गया था. स्त्री 2 की शूटिंग के दौरान , सुनील ने राजकुमार, पंकज और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिन्होंने फिल्म में विशेष भूमिका निभाई थी. बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि सुनील कुमार खेलों के भी शौकीन हैं. वह कुश्ती में तो शामिल रहे ही हैं, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें खेल कोटे के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस में नौकरी भी दिला दी. 2019 में, उन्होंने WWE ट्रायआउट में हिस्सा लिया.

स्त्री 2 टिकट काउंटरों पर छाई

15 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद से ही स्त्री 2 टिकट काउंटरों पर छाई हुई है. छह दिनों के भीतर ही फिल्म ने 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मंगलवार को इसने अपने कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 25 करोड़ रुपये और जोड़ लिए. यह फिल्म 2018 की सुपरहिट फिल्म स्त्री का सीक्वल है. यह स्त्री सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें जान्हवी कपूर की रूही , वरुण धवन की भेड़िया और मोना सिंह और श्रवरी वाघ की मुंज्या भी शामिल हैं.
 

calender
21 August 2024, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो