कौन है वो शख्स जिसने अंबानी की शादी में रणबीर कपूर को दिया बिजनेस कार्ड? पढ़ें पूरी कुंडली

Anant-Radhika's wedding: अनंत और राधिका की शादी में ना सिर्फ बॉलीवुड जगत की बल्कि राजनीति और खेल के साथ-साथ दुनियाभर से कई बड़ी हस्तियां शरीक हुई थीं. सितारों के जमावड़े में एक मेहमान ऐसा था जो बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को अपना बिजनेस कार्ड देता हुआ नजर आया. यह मेहमान कई दिन से सोशल मीडिया पर वायरल है और इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Anant-Radhika's wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी का समारोह हाल ही में खत्म हुआ. ये देश की सबसे महंगी शादियों में से एक हैं. इसमें कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. इस शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहे हैं. इन सब में एक खास वीडियो देखने को मिला जिसमें बीच शादी एक शख्स रणबीर कपूर को अपना बिजनेस कार्ड देते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब इस शख्स की काफी चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं कि ये शख्स कौन है. 

मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति दिल्ली के जाने-माने हार्ट सर्जन डॉ. विवेक गुप्ता हैं, जो सामाजिक कार्यक्रमों में अक्सर शामिल होते हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में उन्हें अपोलो हॉस्पिटल्स में वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट बताया गया है. अस्पताल के ऑनलाइन परामर्श पोर्टल के अनुसार, डॉ. गुप्ता दिल्ली में अपोलो हॉस्पिटल्स की इंद्रप्रस्थ शाखा से जुड़े हैं और उन्हें 25 सालों से अधिक का अनुभव है. 

कौन है वो शख्स जिसने रणबीर को दिया कार्ड?

12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी में डॉ गुप्ता भी शामिल हुए थे. डॉ गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ छोटे वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वे रणबीर कपूर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में, डॉ गुप्ता रणबीर कपूर से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में शादी के जश्न के बीच वे दोनों थोड़ी देर बात करते हैं. इसके बाद वे अपना बिजनेस कार्ड एक्टर को निकाल कर देते हैं, जिसे एक्टर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

यूजर कर रहे मजेदार कमेंट्स

रणबीर की पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी बैकग्राउंड में दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो काफी कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी देना शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने एक्स पर कमेंट में कर कहा कि, "हाहाहा, यह आदमी सेल का सच्चा लीजेंड है... एबीसी (ऑलवेज बी क्लोजिंग)". एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, "वह जरूर कोई निवेश सलाहकार होगा. मौके पर चौका मार दिया."

सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं डॉ. गुप्ता

डॉ. गुप्ता के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नजर डालने से पता चलता है कि वे अक्सर सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, जैसे राष्ट्रपति भवन में होने वाला कोई कार्यक्रम. उनका फेसबुक प्रोफाइल उन सेल्फी से भरा पड़ा है जो उन्होंने कई कार्यक्रमों में प्रमुख हस्तियों के साथ ली हैं. सोशल मीडिया देखने के पता चलता है कि डॉ. गुप्ता की मुकेश अंबानी से कई बार मुलाकात हुई है, उन्होंने कई बार बिजनेस टाइकून के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

कई पॉलिटिकल लीडर के साथ आ चुके हैं नजर

डॉ. विवेक गुप्ता के सोशल मीडिया प्रोफाइल में कई एक्टर के साथ बड़े पॉलिटिकल लीडर की भी फोटो मौजूद हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदि शामिल हैं. उन्होंने गोविंदा, कनिका कपूर, कपिल देव जैसी कई अन्य हस्तियों के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं.

calender
16 July 2024, 08:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो