कौन है ये बच्चा? जिसकी मेहनत देख इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, लिया ये फैसला

Viral Video: इस बच्चे का नाम जसप्रीत है. इसके जीवन से जुड़े संघर्ष की कहानी की वीडियो को एक फूट व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और देखते-देखते ये वीडियो वायरल हो गया. अब हर कोई उस बच्चे की तारीफ करता दिखाई दे रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने उस बच्चे की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको कभी-कभी गुस्सा आता है, कभी आप इमोशनल हो जाते हैं. कभी- कभार आपको उस वीडियो में किसी  बेसहारा की मदद करते हुए दिखाया जाता है. वहीं किसी के कड़े संघर्ष की कहानी उसमें देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया पर हाल ही में एक 10 साल के बच्चे का वीडियो सामने आया है.  जिसमें वो बच्चा अपने पिता की मौत के बाद अपनी बहन की पढ़ाई के लिए रोल्स का ठेला लगाते हुए दिखाया जा रहा है. 

इस बच्चे का नाम जसप्रीत है. इसके जीवन से जुड़े संघर्ष की कहानी की वीडियो को एक फूट व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और देखते-देखते ये  वीडियो वायरल हो गया. अब हर कोई उस बच्चे की तारीफ करता दिखाई दे रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने उस बच्चे की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. 

बच्चे की मदद के लिए आगे आए अर्जुन कपूर

इस दौरान अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उनके बच्चे की मदद करने की इच्छा जाहिर की है. अर्जुन उस बच्चे की और उसकी बहन की पढ़ाई का सारा खर्चा खुद उठाना चाहते हैं. अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- अपने चेहरे पर मुस्कान लिए वो आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चीजों का सामना कर रहा है. मैं इस 10 साल के बच्चे को सलाम करता हूं जिसने अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिनों के बाद ही  उनका काम संभालने का साहस दिखाया. मुझे उसकी या उसकी बहन की पढ़ाई में अपना योगदान देना चाहता हूं. अगर किसी को उसका पता पता हो तो मुझे जरुर बताएं'.

आनंद महिंद्रा ने भी बच्चे की मदद के लिए बढ़ाया हाथ 

अर्जुन कपूर ही नहीं बल्कि आनंद महिंद्रा ने भी इस बच्चे की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया पल्टफॉर्म एक्स पर लिखा कि जसप्रीत के अंदर बहुत हिम्मत है. लेकिन उसकी पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए. मुझे लगता है कि जसप्रीत दिल्ली के तिलक नगर में रहता है. अगर किसी के पास उसका नंबर या पता हो तो हमे कॉन्टेक्ट करें. महिंद्रा फाउंडेशन की टीम देखेगी की कैसे इस बच्चे की मदद हो सकती है. 

calender
08 May 2024, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो