score Card

कौन होगा आलिया भट्ट का होने वाला जीजा, जिसके लिए शाहीन भट्ट ने किया प्यार का इजहार? मिनटों में पोस्ट हुई वायरल

शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फिटनेस कोच ईशान मेहरा संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. प्यार भरी तस्वीरों और दिल छूते कैप्शन ने सोशल मीडिया पर कपल को चर्चाओं में ला दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन और मशहूर लेखक-निर्माता शाहीन भट्ट ने अपने प्यार को अब खुलकर स्वीकार कर लिया है. रविवार को शाहीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें साझा कर फिटनेस कोच ईशान मेहरा को जन्मदिन की बधाई दी और इसी के साथ दोनों के रिश्ते को भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया.

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम पर तीन प्यारी तस्वीरें साझा की, जिनमें उनके और ईशान के बीच की गहरी बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है. पोस्ट के साथ शाहीन का दिल छू लेने वाला कैप्शन और सेलेब्स की प्रतिक्रियाओं ने इस कपल को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

एक पोस्ट से हुआ प्यार का इज़हार

शाहीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए लिखा- Happy Birthday, Sunshine. पहली तस्वीर में शाहीन ने अपना सिर ईशान के कंधे पर रखा है, जो कपल की नजदीकी को बखूबी दर्शाता है. दूसरी तस्वीर ईशान की सोलो फोटो है, जिसमें वो घास पर लेटे हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में दोनों के पैर साथ-साथ लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सेलेब्स का प्यार बरसा

शाहीन की इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स मिल गए और कमेंट सेक्शन बधाई संदेशों से भर गया. आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, सोनी राजदान, पूजा भट्ट, नीतू कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने इस जोड़े को शुभकामनाएं दी. आलिया भट्ट ने शाहीन की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर करते हुए लिखा- happy happy birthday our fav fellow और साथ ही ईशान मेहरा को टैग भी किया. वहीं, नीतू कपूर ने भी ईशान को बर्थडे विश करते हुए लिखा- Please wish him with a tight hug from me 

लेखन और प्रोडक्शन की दुनिया की पहचान

शाहीन भट्ट ना सिर्फ एक लेखक हैं, बल्कि फिल्म निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने वसन बाला निर्देशित फिल्म जिगरा को आलिया भट्ट, करण जौहर, अपूर्व मेहता और सौमेन मिश्रा के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म Viacom18 Studios, Dharma Productions और Eternal Sunshine Productions के बैनर तले बनी है. इसके अलावा, शाहीन ने अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में बतौर लेखक भी काम किया था. अब अपने निजी जीवन को लेकर भी वो खुलकर सामने आ रही हैं और फैंस को उनकी ये सादगी और सच्चाई बेहद पसंद आ रही है.

calender
20 April 2025, 07:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag