अक्षय कुमार अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे? CM रेखा गुप्ता से मुलाकात के पीछे क्या है खास वजह?

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अचानक दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मंजिंदर सिंह सिरसा, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हुए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले अक्षय कुमार अचानक दिल्ली पहुंच गए, जहां उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से खास मुलाकात की. साथ ही फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की गई, जिसमें कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हुए.

अब सवाल ये उठता है कि दिल्ली पहुंचकर अक्षय कुमार और आर. माधवन क्या कर रहे हैं और आखिर सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात का मकसद क्या था? इसका सीधा जवाब है- ‘केसरी: चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, जो कि राजधानी के खास मेहमानों के लिए रखी गई थी.

चाणक्यपुरी में हुई खास स्क्रीनिंग

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में 15 अप्रैल को सुबह 10:45 बजे ‘केसरी: चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर अक्षय कुमार और आर. माधवन दिल्ली पहुंचे और खुद इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. फिल्म की इस खास झलक को देखने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली सरकार के मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहे.

18 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

यह फिल्म वकील सी. शंकरन नायर की कानूनी लड़ाई और 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार से जुड़े सत्य को दर्शाती है. फिल्म का प्लॉट रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘केसरी: चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को पूरे देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

हरदीप सिंह पुरी ने की फिल्म की तारीफ

फिल्म को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और फिल्म निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा से हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए फिल्म की तारीफ की. पुरी ने लिखा कि यह फिल्म एक ऐतिहासिक और जरूरी कहानी को सामने लाती है, जिसे आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है.

ऐतिहासिक न्याय की गूंज है ‘केसरी चैप्टर 2’

फिल्म में 1919 के जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद वकील सी. शंकरन नायर द्वारा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी गई कानूनी लड़ाई को दमदार तरीके से दिखाया गया है. यह फिल्म सिर्फ एक पीरियड ड्रामा नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक दस्तावेज है, जो न्याय, संघर्ष और सच्चाई की ताकत को दर्शाती है.

calender
15 April 2025, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag