हिंदू से मुसलमान क्यों बने थे AR Rahman, पुराना नाम था Dilip Kumar

AR Rahman: आज पूरी दुनिया में म्यूजिशियन एआर रहमान का नाम मशहूर है. हालांकि बेहद कम लोगों को ये बात मालूम हो की उनका असली नाम दिलीप कुमार था. एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. हिंदू से मुसलमान धर्म अपनाने के पीछे कई वजहें थीं, जिनमें उनके पिता का इलाज कर रहे एक सूफी संत की भूमिका भी शामिल थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

AR Rahman: फेमस म्यूजिशियन एआर रहमान का नाम आज पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम दिलीप कुमार था. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. एआर रहमान ने 1980 के दशक के आखिर में मुस्लिम धर्म अपनाया और अपना नाम बदला. उनका यह फैसला उनके आध्यात्मिक अनुभवों से प्रेरित था, जिसने उन्हें और उनके परिवार को नई शांति दी.

एआर रहमान ने 2000 में बीबीसी टॉक शो के दौरान बताया कि धर्म बदलने का फैसला कैसे उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बना.उनके इस फैसले के पीछे कई वजहें थीं, जिनमें उनके पिता का इलाज कर रहे एक सूफी संत की भूमिका भी शामिल थी.

सूफी संत से प्रेरित होकर बदला धर्म

एआर रहमान ने खुलासा किया कि उनके पिता जब कैंसर से जूझ रहे थे, तब एक सूफी संत उनका इलाज कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मेरे पिता के अंतिम दिनों में वह सूफी उनके इलाज में शामिल थे. हम 7-8 साल बाद उनसे दोबारा मिले, और उसी समय हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिससे हमें शांति मिली."

बचपन से ही था आध्यात्मिक माहौल

नसरीन मुन्नी कबीर की किताब ए.आर. रहमान: द स्पिरिट ऑफ़ म्यूज़िक में रहमान ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से धार्मिक विविधता का सम्मान करता था. उन्होंने कहा, "मेरी मां हिंदू थीं, लेकिन हमारे घर में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ-साथ मदर मैरी और मक्का-मदीना की तस्वीरें भी थीं."

नाम बदलने के पीछे की कहानी

रहमान के नाम परिवर्तन के बारे में भी उनकी मां का अहम योगदान था. उन्होंने करण थापर को बताया कि उनकी माँ को सपना आया था, जिसमें उन्होंने 'अल्लाह रक्खा' नाम चुना. वहीं, "रहमान" नाम उनके परिवार ने तय किया. नसरीन की किताब में उन्होंने यह भी कहा, "मुझे अपना पुराना नाम दिलीप कभी पसंद नहीं आया. इसमें मेरी खुद की छवि मेल नहीं खाती थी."

ज्योतिषी ने सुझाया नाम

दिलचस्प बात यह है कि धर्म बदलने से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें 'रहमान' नाम सुझाया था. रहमान ने कहा, "हम अपनी बहन की शादी की कुंडली के लिए ज्योतिषी के पास गए थे. मैंने उनसे नाम बदलने के बारे में पूछा, तो उन्होंने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सुझाए. मुझे 'रहमान' नाम तुरंत पसंद आ गया. यह एक हिंदू ज्योतिषी थे जिन्होंने मुझे मेरा मुस्लिम नाम दिया."

संगीत और आस्था का संतुलन

एआर रहमान का मानना है कि उनका धर्म परिवर्तन उनके व्यक्तिगत और आध्यात्मिक विकास का हिस्सा था. उन्होंने कहा, "हम संगीतकार थे, और इससे हमें अधिक सामाजिक स्वतंत्रता मिली. हमारे आस-पास के लोगों को इससे कभी कोई आपत्ति नहीं हुई."

calender
19 November 2024, 11:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो