डर और धमकियों से कला नहीं रुकेगी! मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' पर बवाल क्यों? जानिए यहां....

मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एल2: एम्पुरान' पर जबरदस्त विवाद छिड़ गया है. 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े एक सीन को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध जताया जिसके बाद राजनीतिक घमासान मच गया. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया और संघ परिवार पर फिल्म के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया.अब सवाल यह है— क्या यह सिर्फ एक फिल्म विवाद है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है? क्या इस बवाल से फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर पड़ेगा? पूरी कहानी जानने के लिए आगे पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

South Cinema: नई मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' विवादों में घिर गई है. इस फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ा एक दृश्य दिखाया गया है जिसने दक्षिणपंथी संगठनों और भाजपा के नेताओं को नाराज कर दिया है. इसे लेकर एक बड़े राजनीतिक विवाद की शुरुआत हो चुकी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म के खिलाफ चलाए जा रहे ‘सांप्रदायिक घृणा अभियान’ की निंदा की है और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है.

पिनाराई विजयन का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री विजयन ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संघ परिवार सांप्रदायिकता फैलाने के लिए फिल्म के कलाकारों और क्रू के खिलाफ नफरत भरा अभियान चला रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म देखी है. यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है. संघ परिवार का गुस्सा इस बात से है कि फिल्म में देश के सबसे क्रूर नरसंहारों में से एक का जिक्र किया गया है.' उन्होंने आगे कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने या उसमें बदलाव की मांग फासीवादी सोच को दर्शाती है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि फिल्म निर्माताओं पर सेंसरशिप का दबाव बनाया जा रहा है.

फिल्म पर विवाद क्यों?

फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ा एक दृश्य है, जिसमें एक अपराधी को मुख्य खलनायक के रूप में दिखाया गया है. इस पर दक्षिणपंथी संगठनों ने आपत्ति जताई और कहा कि यह एक खास विचारधारा को बदनाम करने की कोशिश है. विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के कुछ दृश्यों को एडिट करने का फैसला लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के 17 दृश्यों को हटाया जा सकता है, जिनमें दंगों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के दृश्य शामिल हैं.

मोहनलाल का बयान

फिल्म के लीड एक्टर मोहनलाल ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसे लेकर वह और उनकी टीम खेद प्रकट करते हैं. उन्होंने लिखा, "एक कलाकार के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मेरी फिल्म किसी भी राजनीतिक या धार्मिक समूह के खिलाफ नफरत न फैलाए."

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई

विवाद के बावजूद, 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 27 मार्च को रिलीज़ हुई यह फिल्म पहली मलयालम फिल्म बन गई जिसने पहले वीकेंड में ही 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह फिल्म लूसिफर फ्रेंचाइज़ी का दूसरा पार्ट है, जिसमें मोहनलाल के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है.

क्या फिल्म पर होगा कोई असर?

फिलहाल, विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के बीच इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. लेकिन, इस सबके बीच एक बड़ा सवाल उठ रहा है - क्या रचनात्मक स्वतंत्रता पर ऐसे हमले जारी रहेंगे? मुख्यमंत्री विजयन ने साफ कहा है कि डर और धमकियों से कला की अभिव्यक्ति को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की है. अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म निर्माताओं पर बढ़ते दबाव के बीच, क्या यह फिल्म बिना किसी और बदलाव के आगे चलती रहेगी या फिर सेंसरशिप के दबाव में झुकना पड़ेगा?

calender
30 March 2025, 10:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो