क्यों नहीं हो रही सलमान की शादी? पिता सलीम खान ने किया खुलासा

सलमान के पिता सलीम खान अपने इंटरव्यू में साफतौर पर बात करने के लिए जानें जाते हैं. सलीम अक्सर दिल खोलकर बात करते हैं और अपने बच्चों से जुड़े सेंसिटिव मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में सलीम खान का कोमल नहाटा के साथ एक काफी पुराना इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सलीम बताते हैं कि आखिर सलमान की शादी क्यों नहीं हो रही है?

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है, खासकर उनकी लव लाइफ और शादी को लेकर. फैन्स हमेशा यह जानना चाहते हैं कि सलमान कब शादी करेंगे, लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है. उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन किसी के साथ भी उनका शादी का फैसला नहीं हुआ. हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान ने इसके पीछे की वजह बताई है.

सलीम खान अपने इंटरव्यूज में हमेशा खुलकर बात करते हैं, और अपने बच्चों के बारे में भी सेंसिटिव मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलीम खान ने सलमान की शादी न होने की वजह बताई. यह क्लिप रैडिट पर वायरल हो रही है, जिसमें सलीम खान ने कोमल नहाटा से बात करते हुए कहा कि सलमान की शादी न होने का कारण उनकी सोच में एक तरह का विरोधाभास है.

सलमान खान के रिश्ते में कमी

सलीम खान ने बताया कि सलमान का लगाव हमेशा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं से होता है, क्योंकि उनका ज्यादा समय इंडस्ट्री के ही लोगों के साथ बीतता है, खासकर फिल्म की हिरोइनों के साथ. जब वह इन महिलाओं के साथ वक्त बिताते हैं, तो धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते बन जाते हैं. लेकिन सलीम के अनुसार, समस्या तब आती है जब यह महिलाएं अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करती हैं. सलमान फिर उनसे उम्मीद करता है कि वह अपनी मां जैसी बनीं, जो कि किसी भी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस से संभव नहीं है.

सलीम खान ने बताया क्यों नहीं हो रही शादी

सलीम ने कहा कि सलमान जब इन महिलाओं से रिश्ता बनाते हैं, तो वह उन्हें अपनी मां जैसी ढूंढने की कोशिश करते हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री की कामकाजी महिलाओं से अपेक्षित नहीं हो सकता. यही कारण है कि सलमान की शादी नहीं हो पाई.

calender
08 January 2025, 09:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो