बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है, खासकर उनकी लव लाइफ और शादी को लेकर. फैन्स हमेशा यह जानना चाहते हैं कि सलमान कब शादी करेंगे, लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है. उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन किसी के साथ भी उनका शादी का फैसला नहीं हुआ. हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान ने इसके पीछे की वजह बताई है.
सलीम खान अपने इंटरव्यूज में हमेशा खुलकर बात करते हैं, और अपने बच्चों के बारे में भी सेंसिटिव मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलीम खान ने सलमान की शादी न होने की वजह बताई. यह क्लिप रैडिट पर वायरल हो रही है, जिसमें सलीम खान ने कोमल नहाटा से बात करते हुए कहा कि सलमान की शादी न होने का कारण उनकी सोच में एक तरह का विरोधाभास है.
सलीम खान ने बताया कि सलमान का लगाव हमेशा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं से होता है, क्योंकि उनका ज्यादा समय इंडस्ट्री के ही लोगों के साथ बीतता है, खासकर फिल्म की हिरोइनों के साथ. जब वह इन महिलाओं के साथ वक्त बिताते हैं, तो धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते बन जाते हैं. लेकिन सलीम के अनुसार, समस्या तब आती है जब यह महिलाएं अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करती हैं. सलमान फिर उनसे उम्मीद करता है कि वह अपनी मां जैसी बनीं, जो कि किसी भी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस से संभव नहीं है.
सलीम ने कहा कि सलमान जब इन महिलाओं से रिश्ता बनाते हैं, तो वह उन्हें अपनी मां जैसी ढूंढने की कोशिश करते हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री की कामकाजी महिलाओं से अपेक्षित नहीं हो सकता. यही कारण है कि सलमान की शादी नहीं हो पाई. First Updated : Wednesday, 08 January 2025