Explainer: प्रभास के नाम को लेकर क्यों हो रहा है बवाल? एक्टर की फिल्में सफल ना होने की वजह आई सामने

Prabhas: प्रभास की नई फिल्म का पोस्टर सोशल मिडिया पर पोस्ट किया गया है. जिसमें प्रभास ब्लैक टी-शर्ट लुंगी और चप्पल में नजर आए. इसके साथ ही द राजा साब के मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर में प्रभास को लेकर एक गलती कर दी.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Prabhas: प्रभास की फिल्म सालार 2023 की सबसे हिट फिल्मों में शामिल होने वाली फिल्म में से एक है. सालार को लोगों ने काफी पसंद किया और जमकर फिल्म की तारीफ भी की. फिल्म सालार के रिलीज के बाद सिनेमाघरों में लोगो की भीड़ लगी रहती थी. वहीं साल 2024 में प्रभास की एक और फिल्म का पोस्टर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी काफी आलोचना की जा रही है. 

पोस्टर में क्या हुई गलती 

प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साब' का पोस्टर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में आ गया है. फिल्म को पोस्टर में एक गलती होने की वजह से लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर ट्रोल होने की वजह पोस्टर पर प्रभास का नाम है. पोस्टर में प्रभास के नाम की स्पेलिंग गलत हो गई है. Prabhas के नाम के आगे एक्स्ट्रा एस लगा गया. 

प्रभास की हिट और फ्लॉप फिल्में 

बाहुबली 

बाहुबली फिल्म ने प्रभास के करियर में एक चमक डाल दी थी. ये फिल्म दर्शेकों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरो में लोगों की भीड़ लगी रहती थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर 418 करोड़ कमाई की थी. साथ ही इस फिल्म की रेटिंग को 8 नंबर मिला था. ये फिल्म अमरेंद्र बाहुबली और उनके दत्तक भाई भल्लालदेव के बीच संघर्ष के बारे में है, जो इस दौरान अपने ही लोगों से धोखा खाने के लिए युद्ध से करते हैं.

साहो 

साल 2019 में प्रभास की फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर 310 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की रेटिंग के बारे में बताएं तो फिल्म को 5 रेटिंग मिली है. जो की फ्लोप साबित हुई थी. इस फिल्म में प्रभास के साथ ?श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश अभिनीत ने अहम भूमिका निभाई थी. 

राधे श्याम 

साल 2021 में प्रभास की फिल्म राधे श्याम काफी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर  104.38 का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही फिल्म को 5.3 रेटिंग मिली है. जो काफी फ्लॉप हुई. इस फिल्म में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े ने अहम भूमिका निभाई है. 

आदिपुरुष

साल 2023 में आई फिल्म आदिपुरुष पर लोगों ने काफी बवाल किया. इस फिल्म का डायलॉग पर लोग काफी ज्यादा भड़के थे. फिल्म का डायलॉग  जो हनुमान द्वारा इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा और 'जलेगी तेरे बाप की' जैसे संवादों के कारण विवादों में घिर गई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर 289 को कलेक्शन किया है. इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग  3.8 दी गई है. 

सालार 

प्रभास की फिल्म सालार साल 2023 में आई थी. फिल्म काफी 2023 की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिली थी. प्रभास के करियर में बाहुबली हिट होने बाद कई सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद साल 2023 में फिल्म सालार हिट गई. इस फिल्म को लोगों ने कीफी पसंद किया. इस फिल्म की कमाई के बारे में बताए तो 404.45 करोड़ की नेट कमाई की है.

calender
17 January 2024, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो