सामंथा-नागा के तलाक पर क्यों हुआ विवाद सपोर्ट में उतरीं फिल्म इंडस्ट्री, जानें पूरा मामला

Samantha-Naga Chaitanya: नागा चैतन्या ने समांथा रुथ प्रभु से तलाक लिया और फिर शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. नागा चैतन्या के पिता, सुपरस्टार नागार्जुन ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर इस सगाई की जानकारी दी.

calender

Samantha-Naga Chaitanya: नागा चैतन्या ने समांथा रुथ प्रभु से तलाक लिया और फिर शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. नागा चैतन्या के पिता, सुपरस्टार नागार्जुन ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर इस सगाई की जानकारी दी. 

नागा चैतन्या के तलाक के लिए तेलंगाना की वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने केटी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया. इस पर नागार्जुन भड़क गए और मंत्री से अपना बयान वापस लेने का अनुरोध किया. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन और नानी का बयान भी सामने आया है.

अल्लू अर्जुन की प्रतिक्रिया

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं फिल्मी हस्तियों के बारे में किए गए बेबुनियाद और अपमानजनक कमेंट की कड़ी निंदा करता हूं. यह हमारे तेलुगु कल्चर के खिलाफ है. ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को सामान्य नहीं माना जाना चाहिए. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे जिम्मेदारी से काम करें और सभी की प्राइवेसी का सम्मान करें, खासकर महिलाओं की."

नानी का बयान

नानी ने भी इसी प्लेटफॉर्म पर लिखा, "नेताओं को इस तरह की बेवकूफी भरी बातें करते देखना घिनौना लगता है. जब आपके शब्द इतने गैर-जिम्मेदार हो सकते हैं, तो हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि आप अपने लोगों के लिए जिम्मेदार होंगे? यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं है, बल्कि समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है."

जूनियर एनटीआर की प्रतिक्रिया

जूनियर एनटीआर ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, "कोंडा सुरेखा, व्यक्तिगत जीवन को राजनीति में घसीटना एक नया निचला स्तर है. सार्वजनिक व्यक्तियों को किसी की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए. इस तरह के बेबुनियाद बयानों को लापरवाही से फैलाना निराशाजनक है. हमें एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना होगा और ऐसी लापरवाह हरकतों को स्वीकार नहीं करना चाहिए." इस तरह, फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस विवाद पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और मंत्री के बयान की निंदा कर रहे हैं. First Updated : Thursday, 03 October 2024