क्या तीसरी बार शादी करेंगे आमिर खान? गर्लफ्रेंड गौरी संग डेटिंग कंफर्म, बर्थडे पर किया खुलासा
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर खुलासा किया कि वो अपनी पुरानी दोस्त गौरी स्ट्रैट को डेट कर रहे हैं, जिनके साथ वो पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं. गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हैं. वहीं उनका परिवार इस रिश्ते से खुश है. आमिर का ये तीसरी सार्वजनिक रिलेशनशिप है, इससे पहले वो रीना दत्ता और किरण राव से शादी कर चुके हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो अपनी पुरानी दोस्त गौरी स्ट्रैट को डेट कर रहे हैं. आमिर ने अपने जन्मदिन पर मुंबई में मीडिया के साथ जश्न मनाया और इस खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से भी सबको मिलवाया.
आमिर खान ने बताया कि वो पिछले 18 महीनों से गौरी के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उनकी दोस्ती 25 साल पुरानी है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस अब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर गौरी स्ट्रैट कौन हैं और क्या करती हैं.
कौन हैं गौरी स्ट्रैट?
गौरी स्ट्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई हैं. उनका बैकग्राउंड काफी दिलचस्प है- उनकी मां तमिलियन हैं और पिता आयरिश. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी जुड़वां बच्चों की मां भी हैं.
परिवार का रिएक्शन कैसा था?
आमिर खान ने खुलासा किया कि वो इस समय गौरी के साथ रह रहे हैं और उनका परिवार इस रिश्ते को लेकर काफी खुश है. आमिर के बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी गौरी को स्वीकार कर लिया है.
सलमान और शाहरुख से भी मिल चुकी हैं गौरी
आमिर ने बताया कि गौरी को मीडिया के सामने लाने से पहले वो उन्हें अपने करीबी दोस्तों से मिलवा चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी पहले ही सलमान खान और शाहरुख खान से मिल चुकी हैं.
आपको बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी, लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद, उन्होंने 2005 में फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की और 2021 में उनसे भी अलग हो गए. अब, 2024 में उन्होंने गौरी को डेट करना शुरू किया और 2025 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया.