क्या CID के दूसरे सीजन में एसीपी प्रद्युम्न की होगी मौत? जानिए मामला
CID शो के प्रिय किरदार एसीपी प्रद्युमन आगामी एपिसोड में क्राइम-थ्रिलर सीआईडी से बाहर हो रहे हैं. एक एपिसोड में उनके किरदार द्वारा लगाए गए बम से CID टीम पर हमला होगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में पूरी टीम सुरक्षित बच जाएगी, लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी.

भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले लोकप्रिय टीवी शो CID में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यह शो अपराध जांच विभाग (क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) के अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों के सहयोग से अपराध सुलझाने की उनकी यात्रा को दर्शाता है. दर्शकों के पसंदीदा किरदार, एसीपी प्रद्युमन आगामी एपिसोड्स में शो से बाहर हो सकते हैं. कथानक में नया मोड़ लाने के लिए निर्माताओं ने उनके किरदार की मौत को एक बड़े धमाके के ज़रिए दिखाने का फैसला किया है.
क्या एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म हो जाएगा?
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, जो छह साल बाद CID की कास्ट में लौटे हैं. वो शो में विलेन बारबुसा की भूमिका निभा रहे हैं. एक एपिसोड में उनके किरदार द्वारा लगाए गए बम से CID टीम पर हमला होगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में पूरी टीम सुरक्षित बच जाएगी, लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी.
CID, ab Netflix ke darwaze par bhi 🔥💥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 20, 2025
Kal se dekhiye CID naye season ke saare released episodes Netflix par bhi! Saath hi naye episodes har Shanivaar aur Ravivaar raat 10 baje🕵️♂️#CIDonNetflix pic.twitter.com/sR7za5rg5e
CID की नई वापसी
इस साल 21 फरवरी 2025 को CID की नई किस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई, जिसमें पहले 18 एपिसोड स्ट्रीम किए गए. शो के नए एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे प्रसारित किए जा रहे हैं. इस संस्करण में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं. बीपी सिंह द्वारा निर्मित यह लोकप्रिय सीरीज़ पहली बार 21 जनवरी 1998 को टेलीविजन पर आई थी. लगातार 20 वर्षों तक चलने के बाद अक्टूबर 2018 में बंद कर दी गई थी. अब यह शो सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर भी उपलब्ध है.