क्या अपने पिता की तरह राजनीति में उतरेंगी सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस ने बताया अपना प्लान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' आखिरकार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' आखिरकार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. सीरीज की कहानी लाहौर स्थित हीरामंडी और वहां की खूबसूरत महिलाओं की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में सोनाक्षी ने विलेन का किरदार निभाया है. सीरीज में सोनाक्षी ने 'फ़रीदान' की शानदार एक्टिंग की है. फिलहाल हर तरफ सीरीज में सिर्फ और सिर्फ सोनाक्षी के रोल की ही चर्चा हो रही है.

राजनीति में आने को लेकर सोनाक्षी ने कही ये बात

इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के नक्शेकदम पर चलकर राजनीति में आएंगी. तब एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. सोनाक्षी ने कहा कि वहां भी लोग उन पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाएंगे. सोनाक्षी ने कहा, 'नहीं...मैं राजनेता के तौर पर एंट्री नहीं करूंगी. नहीं तो आप फिर से भाई-भतीजावाद-भाई-भतीजावाद शुरू कर देंगे... लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं कभी राजनीति में आऊंगी.' मैंने अपने पिता को देखा है. मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसकी प्रतिभा है. मेरे पिता को लोगों के बीच रहना पसंद है. जो मुझे पसंद नहीं है.'

 एक्ट्रेस 'हीरामंडी' सीरीज के चलते सुर्खियों में

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'राजनीति के लिए मुझे लगातार लोगों के बीच रहना पड़ता है. लगातार उनके लिए मौजूद रहना पड़ता है. मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. ऐसा मत सोचना कि ये मेरी बात नहीं है.' इस वक्त हर तरफ सोनाक्षी की ही चर्चा हो रही है. सोनाक्षी की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सोनाक्षी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा...सोनाक्षी ने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाकर अपने फैंस का मनोरंजन किया. फिलहाल एक्ट्रेस 'हीरामंडी' सीरीज के चलते सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर भी सोनाक्षी हमेशा एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी सोनाक्षी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अभिनेत्री अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

calender
03 May 2024, 06:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो