सबसे वायलेंट फिल्म Kill का बनेगा हॉलीवुड में रीमेक धर्मा प्रोडक्शन ने दिया ये बयान

Kill Movie: भारत में फिल्म किल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है. धर्मा प्रोडक्शंस की नई एक्शन फिल्म किल में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला लीड रोल में हैं. किल को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को लेकर खास बात ये है कि रिलीज से पहले ही इसका हॉलीवुड रीमेक अनाउंस किया गया था. लेकिन धर्मा प्रोडक्शन ने इसके लिए अपना बयान दिया है.

calender

Kill Movie: करण जौहर की फिल्में रोमांस और लव स्टोरी से रिलेटेड होती हैं. लेकिन इस बार करण जौहर ने कुछ अलग पेश किया है. उन्होंने एक ऐसी एक्शन फिल्म रिलीज की है जिसका एक्शन और वायलेंस दुनियाभर में सभी का अटेंशन अपनी तरफ खींच रही है. इस फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला ने काम किया है. ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूस कर चुकीं गुनीत मोंगा ने करण के साथ मिलकर 'किल' प्रोड्यूस की है.

फिल्म में कोई स्टार नहीं

करण जौहर की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'किल' की कास्ट काफी अच्छी तरीके से की गई है. इस फिल्म के हीरो लक्ष्य की ये पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे राघव जुयाल इससे पहले 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'किसी का भाई किसी की जान' में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके हैं. 'किल' की लीड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला को लोगों ने 'फ्लेम्स' और 'अ सूटेबल बॉयज' जैसी वेब सीरीज में देखा है मगर ये उनकी पहली बड़ी फिल्म है.

इंटरनेशनल तारीफें बटोर रही फिल्म

इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. जिसमें फिल्म फेस्टिवल से 'किल' के रिव्यू काफी दमदार थे. इसमें कोलाइडर ने लिखा कि ये 'कल्ट क्लासिक बनने वाली है.' वैरायटी में इस फिल्म को  'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म' कहा गया, तो सीजी मैगजीन ने इसे साल की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक बताते हुए लिखा था कि 'एक्शन फैन्स  इस पर नजर बनाए रखें.'

क्या हॉलीवुड में बनेगा रिमेक

फिल्म 'किल' को लेकर खास बात ये है कि रिलीज से पहले ही इसका हॉलीवुड रीमेक अनाउंस को लेकर बात चल रही थी . हॉलीवुड की बेस्ट एक्शन फिल्मों में से  कियानू रीव्स की 'जॉन विक' बना चुका प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो, 'किल' का इंग्लिश रीमेक बनाने जा रहा था. लेकिन मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसका हॉलीवुड में कोई रीमेक नहीं बनेगा लेकिन स्क्वील बनने की बात चल रही है.

First Updated : Friday, 19 July 2024