'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं..?', सलीम खान को फिर मिली धमकी, पुलिस अलर्ट

Salim Khan Blackmailing: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के परिवार को एक बार फिर से धमकी मिली है. अभिनेता के पिता सलीम खान आज मॉर्निंग वॉक करने गए थे उस वक्त उनको दो स्कूटी सवार लोगों ने धमकी दी और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Salim Khan Blackmailing: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अभी हाल ही में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने गोलीबारी की थी और सलीम खान को धमकी भी मिली थी. अब एक बार फिर से सलीम खान को धमकी मिली है जिसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला-

दरअसल, सलमान खान के पिता सलीम खान को गुरुवार सुबह धमकी मिली है. यह धमकी उनको तब मिली जब वह सुबह सैर पर निकले थे. बताया जा रहा है कि ब्रांदा इलाके में जब सलीम खान सैर कर रहे थे. उस वक्त एक स्कूटर पर सवार होकर एक आदमी और एक बुर्का पहनी महिला उनके पास आए और उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया और उनको धमकी दी.

'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?'

महिला ने सलीम खान से कहा, 'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?' जब महिला ने यह बात कही तब सलीम खान एक बेंच पर बैठे थे. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाला और दोनों स्कूटी सवाल लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर

धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में चली गई है. इससे पहले इसी साल अप्रैल के महीने में मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर दो अनजान युवकों ने सुबह-सुबह गोलीबारी की थी. हालांकि, इस घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन सलमान के फैंस और उनके घर में डर का माहौल आ गया. घटना के बाद भगोड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जिम्मेदारी ली. 

आपको बता दें जब से सलमान खान के घर पर ये घटना हुई थी तब से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई. हालांकि, ये सब होने के बावजूद सलमान खान ने अपना काम नहीं बंद किया है. वो अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं.

calender
19 September 2024, 02:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो