महिलाओं का 'हल्ला-बोल'... मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल के फूंके पोस्टर, कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
हरियाणा के सोनीपत में महिलाओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही, मांग की गई कि दिल्ली की रेप पीड़िता को न्याय मिले. महिलाओं ने आरोप लगाया कि बड़ौली ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके महिला के बयान को बदलवाया और उसे धमकाया.

हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बार उनका गुस्सा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ था. महिलाओं ने दिल्ली की रेप पीड़िता के समर्थन में बैनर और पोस्टर लेकर पैदल रैली निकाली और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ गुस्सा
महिलाओं का यह विरोध प्रदर्शन सोनीपत के एमजी मॉल से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरा. इसके बाद उन्होंने सोनीपत के सुभाष चौक पर मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल के पोस्टर जलाए. इस प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने 2 या 3 फरवरी को दिल्ली में पीड़िता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का दावा किया.
बयान और आरोपों का खुलासा
पीड़िता की सहेली ने बताया कि मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का मामला चल रहा है, जिसमें जुलाई 2023 में महिला के साथ रेप किया गया था. उनका आरोप था कि दो महीने से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि बड़ौली ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके महिला के बयान को बदलवाया.
धमकियां और मानसिक परेशानी
महिला ने यह भी बताया कि पीड़िता को लगातार धमकियां मिल रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गई. उसका परिवार भी उसे घर से निकाल चुका था और वह अब उनके पास रहने लगी थी.
कांग्रेस नेताओं से समर्थन और आगे की कार्रवाई
महिला ने खुलासा किया कि इस मामले में दो कांग्रेस नेताओं से उन्हें मदद मिल रही है, हालांकि उन्होंने उनके नाम अभी नहीं बताए. महिलाओं ने मोहनलाल बड़ौली की फांसी की भी मांग की और कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
न्याय की उम्मीद और आगे की दिशा
अब यह देखना होगा कि क्या रेप पीड़िता को न्याय मिलेगा और क्या महिलाओं का यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. फिलहाल, महिलाएं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद करती हैं.