Punjab या Panjab दिलजीत दोसांझ की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Diljit Dosanjh news: दिलजीत दोसांझ के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया हैं. हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट एक ग्रैंड कॉन्सर्ट किया. जिसकी वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने Panjab लिख दिया. जिसके बाद से ही यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं. ऐसे में अब इस पर दिलजीत की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

calender

Diljit Dosanjh news: दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, दिलजीत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो एक्स पर साझा किया, जिसमें उन्होंने 'Panjab' लिखा था. इस पोस्ट में भारतीय झंडे का इमोजी नहीं होने के कारण कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लिया. 

आरोपों को किया खारिज

आरोपों का जवाब देते हुए दिलजीत ने इन दावों को "षड्यंत्र थ्योरी" करार दिया. उन्होंने लिखा कि अगर किसी ट्वीट में तिरंगा एक बार पंजाब के साथ छूट जाए, तो उसे षड्यंत्र कहा जाता है. यहां तक कि बेंगलुरु से जुड़े ट्वीट में भी यह एक बार छूटा था. अगर 'Punjab' को 'Panjab' लिखा जाए, तो उसे भी षड्यंत्र कहा जाता है.चाहे इसे Panjab लिखें या Punjab... यह हमेशा Punjab ही रहेगा.

'Panjab' लिखने पर क्यों हुआ विवाद?

विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने चंडीगढ़ में होने वाले एक कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए पंजाब को 'Panjab' लिखा. कुछ लोगों ने दावा किया कि यह शब्द आमतौर पर पाकिस्तान के पंजाब से जुड़ा है. इसके बाद दिलजीत पर "पाकिस्तानी पहचान" को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए. 

दिलजीत ने लिखा, "कितनी बार साबित करना पड़ेगा कि... हम भारत से प्यार करते हैं. कुछ नया लेकर आइए, दोस्तों!"
उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार झूठे आरोप लगाने पर सफाई देना जरूरी हो जाता है, वरना वे सच लगने लगते हैं.

ब्रिटिश शासन के दौरान, इस क्षेत्र का नाम अंग्रेजी में 'Panjab' लिखा जाता था. भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद, दोनों देशों में इसके नाम के उपयोग में अंतर देखा गया. उदाहरण के लिए, पाकिस्तान के लाहौर में स्थित विश्वविद्यालय का नाम 'Punjab University' है, जबकि भारत में इसे 'Panjab University' कहा जाता है.
  First Updated : Monday, 16 December 2024