'OMG 2' को लेकर यामी गौतम ने किया बड़ा खुलासा, बोली- "इस फिल्म में कुछ भी संदेहपूर्ण नहीं है..."

एक्ट्रेस यामी गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “जब कोई इस फिल्म को देखेगा, तो उन्हें पता चलेगा कि इस फिल्म में कुछ भी संदेहपूर्ण नहीं है

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'ओएमजी 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अभी तक इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आ चुके है. हालांकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा इस फिल्म को हरी झंडी दिखा दी गई है. अब इस फिल्म के एक्ट्रेस ने इस फिल्म पर बने सभी विवादों को लेकर कुछ बात कहीं है। 

एक्ट्रेस यामी गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “जब कोई इस फिल्म को देखेगा, तो उन्हें पता चलेगा कि इस फिल्म में कुछ भी संदेहपूर्ण नहीं है. इस फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय उठाया गया है, खासकर बच्चों की शिक्षा से जुड़ा हुआ. पूरे विषय को एक कोर्ट रूम ड्रामा के रूप में खूबसूरती से कवरेज किया गया है. इस फिल्म में कॉमेडी भी है और भरपूर मनोरंजन भी और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.' 

पंकज त्रिपाठी ने कहीं ये बात 

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म "सावधानियों और संवेदनशीलता के साथ बनाई गई है."
 
उन्होंने आगे कहा, “यह एक महत्वपूर्ण कहानी है और फिल्म सभी सावधानियों और संवेदनशीलता के साथ बनाई गई है. पिछले दिनों जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो काफी विवाद खड़ा हो गया. मैं बहुत बोलना चाहता था और सभी से कहना चाहता था कि कृपया पहले फिल्म देखें और फिर उस पर निर्णय लें, हम जिम्मेदार लोग हैं, अमित राय ने इस कहानी को लिखने में बहुत समय लिया.'' 

बता दें कि अमित राय द्वारा निर्देशित, 'ओएमजी 2' तब से सुर्खियों में है जब से निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर और टीज़र का अनावरण किया है.  

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'A' प्रमाणपत्र दिया है. फिल्म में अक्षय भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे. 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

calender
08 August 2023, 11:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो