मां बनी यामिनी गौतम, बेटे को दिया जन्म, संस्कृत में रखा बच्चे का नाम

बॉलीवुड कपल यामी गौतम और आदित्य धर के घर बच्चे की किलकारी गूजी हैं. यामिना ने बेटे को जन्म दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Yamini Gautam:बॉलीवुड कपल यामी गौतम और आदित्य धर के घर बच्चे की किलकारी गूजी हैं. ये गुड न्यूज को उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा सोशल मीडिया पर कर दिया है. इस गुड न्यूज के बाद कपल को फैंस और करीबियों की खूब बधाइयां मिल रही हैं.20 मई को यह खुशखबरी देते हुए आदित्य धर और यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें भगवान शिव अपने हाथों में एक बच्चे को लिए नजर आ रहे हैं

पोस्ट में लिखा बच्चे का नाम

20 मई यानि की आज के दिन दोनों मे सोशल मीडिया पर इस बात की को खुशखबरी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें भगवान शिव अपने हाथों में एक बच्चे को लिए नजर आ रहे हैं इस पोस्ट में लिखा है- 'हम हमारे प्यारे बेटे वेदविद  (Vedavid) के बारे में अनाउंस करते हुए काफी रोमांचित हैं, कृप्या उसे अपना प्यार और आशीर्वाद दें'.

इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हम सूर्या अस्पताल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया. 

आशा और विश्वास 

सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि "जैसा कि हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल रहे हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उसके द्वारा हासिल किए गए प्रत्येक मील के पत्थर के साथ, हम आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह बड़ा होकर हमारे लिए गौरव का प्रतीक बनेगा." हमारा पूरा परिवार और साथ ही हमारा प्यारा देश. यामी गौतम ने फिल्म निर्माता आदित्य धर से साल 2021 में शादी की थी और शादी के 3 साल बाद अपने पहले बच्चे यानी बेटे का स्वागत किया है.

calender
20 May 2024, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो