Highest Grossing Indian Films Worldwide: साल 2024 में भारतीय सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. जहां कुछ फिल्मों ने अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई, वहीं कुछ ने ऐसी धमाकेदार कमाई की कि उन्हें पछाड़ पाना बाकी फिल्मों के लिए मुश्किल हो गया. खासतौर पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने इस साल जबरदस्त शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़े. आइए, नजर डालते हैं भारत की उन टॉप 10 फिल्मों पर जिन्होंने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.
1. दंगल (2016)
आमिर खान की इस फिल्म ने खेल आधारित फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी दंगल ने वर्ल्डवाइड 1936.8 करोड़ रुपए की कमाई की. आठ साल बाद भी यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है.
2. बाहुबली: द कंक्लूजन (2017)
एस. एस. राजामौली की इस मैग्नम ओपस ने 1742.3 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की यह फिल्म न केवल कमाई बल्कि अपनी भव्यता और कहानी के लिए भी यादगार बनी हुई है.
3. आरआरआर (2022)
राजामौली की ही दूसरी फिल्म आरआरआर ने जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की अदाकारी के दम पर वर्ल्डवाइड 1250.9 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने भारतीय संस्कृति और कहानी को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई.
4. केजीएफ: चैप्टर 2 (2022)
यश और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म ने 1176.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और प्रभावशाली कहानी के लिए दर्शकों को खूब पसंद आई.
5. जवान (2023)
शाहरुख खान की यह फिल्म 1157.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रही. एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शानदार एक्शन और इमोशन से दर्शकों को बांध कर रखा.
6. पठान (2023)
शाहरुख खान की ही पठान, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए. इस फिल्म ने 1042.2 करोड़ रुपए कमाए. यह स्पाई थ्रिलर इस लिस्ट में छठे स्थान पर रही.
7. कल्कि 2898 एडी (2024)
वहीं नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 1019.8 करोड़ रुपए का कारोबार किया. प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर इस साइंस फिक्शन फिल्म ने दर्शकों को अपनी अद्वितीय कहानी और विजुअल इफेक्ट्स से चौंका दिया.
8. एनिमल (2024)
रणबीर कपूर की इस फिल्म ने 929.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस इमोशनल एक्शन ड्रामा ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
9. बजरंगी भाईजान (2015)
सलमान खान की यह फिल्म वर्ल्डवाइड 877.6 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही. एक छोटे बच्चे की दिल छू लेने वाली कहानी ने इसे नौवें स्थान पर रखा.
10. स्त्री 2 (2024)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने 851.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हॉरर-कॉमेडी के फॉर्मूले पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और डराया.
आपको बता दें कि साल 2024 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद सफल रहा है. इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान दिलाई. आने वाले सालों में इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना नई फिल्मों के लिए बड़ी चुनौती होगा. First Updated : Saturday, 07 December 2024