Year Ender 2024: 2024 में इन सिलेब्रिटीज का मां बनने का सपना हुआ पूरा

Celebs who became parents: साल 2024 कई सेलिब्रिटीज के लिए यादगार रहा. खासकर उन अभिनेत्रियों के लिए जिन्होंने पहली बार मां बनने का अनुभव किया. इस साल कई पॉपुलर एक्ट्रेस और सेलिब्रिटीज ने अपने घर नन्हें मेहमान का स्वागत किया. आइए जानते हैं उनके बारे में...

calender

Celebs who became parents: साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. यह साल कई सिलेब्रिटीज के लिए बेहद खास रहा, खासकर उन एक्ट्रेसेस के लिए जिन्होंने पहली बार मां बनने का अनुभव किया. इस साल में कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस और सिलेब्रिटीज ने अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया और इस नई जिम्मेदारी का आनंद उठाया.

साल 2024 कई सिलेब्रिटीज के लिए यादगार रहा, और इन खुशियों ने उनके जीवन को और भी रंगीन बना दिया. आइए, जानते हैं इस साल मां बनने वाली उन मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में यह खूबसूरत पड़ाव हासिल किया.

दीपिका पादुकोण

इस साल दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें भी फैलीं, लेकिन दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया. यह स्टार कपल अपनी पैरेंटिंग जर्नी को इंस्टाग्राम पर साझा करता रहता है.

यामी गौतम

यामी गौतम ने शूटिंग के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी जारी रखी और एक बेटे को जन्म दिया. यामी इन दिनों अपने बेटे के साथ समय बिताने के साथ-साथ अपने प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रही हैं.

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस साल अपनी बेटी का स्वागत किया. अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिता बनना उनकी जिंदगी का सबसे सुंदर अनुभव है.

नताशा दलाल

अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल भी 2024 में माता-पिता बने. उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है. हालांकि, उन्होंने अब तक अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है.

श्रद्धा आर्या 

टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने नवंबर 2024 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. उनके घर एक बेटा और एक बेटी का आगमन हुआ, और मां व बच्चे तीनों स्वस्थ हैं. श्रद्धा ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की थी.

युविका चौधरी

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला को इस साल बेटी का आशीर्वाद मिला. युविका ने बताया था कि कंसीव करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्होंने आईवीएफ प्रक्रिया का सहारा लिया. अब यह कपल अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त है और उसकी प्यारी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा करता रहता है.

दृष्टि धामी

अभिनेत्री दृष्टि धामी ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर साझा किए. दिलचस्प बात यह रही कि दृष्टि ने प्रेग्नेंसी के दसवें महीने में अपनी डिलीवरी का अनुभव किया, जो एक असामान्य स्थिति थी. First Updated : Saturday, 07 December 2024