Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड की फिल्मों का मिजाज बदला हुआ नजर आया, जहां एक्शन और ड्रामा परंपरागत रूप से दर्शकों के दिलों पर राज करते थे, अब हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का जलवा है. इस साल इस जॉनर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. चलिए जानते हैं इस साल की सबसे चर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बारे में...
मुंज्या: छोटे बजट की बड़ी हिट
साल की शुरुआत में आई मुंज्या ने दर्शकों को चौंका दिया. 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 132 करोड़ रुपये की कमाई की. अपने मजेदार प्लॉट और दमदार अभिनय से यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को भा गई. मुंज्या की सफलता ने साबित किया कि कहानी और प्रस्तुतिकरण ही असली हीरो होते हैं.
स्त्री 2: हॉरर-कॉमेडी का मास्टरपीस
वहीं आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने अगस्त में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. बड़ी-बजट की दो अन्य फिल्मों के मुकाबले, यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 840 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके साल की सबसे बड़ी हिट बन गई. स्त्री 2 ने हॉरर और कॉमेडी के बेहतरीन मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
भूल भुलैया 3: दिवाली का धमाका
बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दिवाली पर रिलीज हुई और इसने लोगों को हंसाने के साथ डराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने 421 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. इसके मनोरंजक कथानक और रोमांचकारी सीक्वेंस ने इसे साल की यादगार फिल्मों में शामिल कर दिया.
काकुड़ा: ओटीटी की हिट
आपको बताते चले कि सोनाक्षी सिन्हा के डबल रोल वाली काकुड़ा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना अलग स्थान बनाया. इसे मिक्स रिव्यू मिले, लेकिन हॉरर-कॉमेडी के फैंस ने इसे खूब पसंद किया. छोटे बजट की इस फिल्म को डिजिटल माध्यम पर दर्शकों ने खूब सराहा.
नया दौर, नया जॉनर
बहरहाल, 2024 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दर्शक अब अनोखे और मनोरंजक कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की सफलता ने बॉलीवुड को एक नया दिशा-सूचक दिया है और यह जॉनर आने वाले सालों में और भी ज्यादा पॉपुलर होने की उम्मीद है. First Updated : Wednesday, 11 December 2024