YouTuber अरमान मलिक को फिर मिली गुड न्यूज, पहली बीवी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

जाने-माने YouTuber अरमान मलिक एक बार फिर से पिता बन चुके है। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने 26 अप्रैल को यानी आज जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।

हाइलाइट

  • YouTuber अरमान मलिक को फिर मिली गुड न्यूज, पहली बीवी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

जाने-माने YouTuber अरमान मलिक एक बार फिर से पिता बन चुके है। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने 26 अप्रैल को यानी आज जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। अरमान मलिक ने इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया और अब हर कोई YouTuber के बच्चों की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

अरमान ने दी गुडन्यूज-

अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। पहली पत्नी पायल बेड पर लेटी हैं। वहीं दूसरी वाईफ कृतिका, अरमान और पायल का बड़ा बेटा चिरायु पोज दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, “आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?”

मां बनकर गर्व महसूस कर रहीं पायल-

पायल ने भी मैटरनिटी फोटोशूट से पति अरमान और बेटे चिरायु के साथ तस्वीर शेयर कर अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। पायल ने लिखा, “आखिरकार वो पल आ गया... मां बनने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। गेस करिये, बेबी बॉय या बेबी गर्ल।”

अरमान मालिक एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने दो शादियां की हैं और इनको लेकर वह हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है। जब इनकी दोनों बीवियां करीब एक ही समय पर प्रेग्नेंट हो गई थीं। हाल ही में या यूं कहे कुछ समय पहले अरमान मालिक ने अनाउंस किया कि उनकी दूसरी बीवी कृतिका मालिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया है। अब, यूट्यूबर ने कुछ देर पहले एक नया वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी पहली पत्नी, पायल मालिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
 

calender
26 April 2023, 02:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो