The Archies: अपनी जोड़ी को सलीम-जावेद की तरह नहीं मानती जोया अख्तर, एक्ट्रेस बोलीं- उनका जैसा कोई नहीं आएगा

जोया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों उनके करीब भी पहुंच सकते हैं, जो उन्होंने (सलीम-जावेद) भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया वह शायद कोई अन्य जोड़ी दे सकती है.

Sachin
Edited By: Sachin

Web Series: सत्तर-अस्सी के दशक के दौरान लेखक सलीम और जावेद की जोड़ी ने भारतीय सिनेमा को कई फिल्में दीं, जिसमें शोले, दीवार, डॉन, काला पत्थर और दोस्ताना हिट मूवी रही थीं. अब जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर फिल्ममेकर रीमा रागती के साथ मिलकर वेब सीरीज पर काम कर रही हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में लिखीं है और वर्तमान समय में  द आर्चीज का स्क्रीन प्ले लिख रही हैं. जोया ने इस मूवी का निर्देशन किया और रीमा निर्माता हैं. 

सलीम-जावेद की जोड़ी जैसी दोबारा नहीं आएगी: जोया 

बता दें कि द आर्चीज में सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अभिताभ बच्चन की नाती अगत्या और बोनी की कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर एक्टिंग कर रही हैं. कई फिल्मों पर काम करने के बाद जोया ने रीमा के साथ दोस्ती को लेकर कहा कि सलीम-जावेद की जोड़ी जैसी नहीं है. 

7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज 

जोया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों उनके करीब भी पहुंच सकते हैं, जो उन्होंने (सलीम-जावेद) भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया वह शायद कोई अन्य जोड़ी दे सकती है. उनके पहले कोई नहीं आया और उनके बाद भी कोई नहीं आएगा. इस बात से रीमा ने अपनी सहमति दर्ज करवाई है. वहीं, द आर्चीज में काम करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस को लेकर जोया ने कहा कि वह काफी मेहनती हैं. यह मूवी सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी. 

calender
05 December 2023, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो