जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेलीकास्ट से बौखलाया कनाडा, ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन

India-Canada Relation: कनाडा ने जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन कर दिया है. यह चैनल विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग की कैनबरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण कर रहा था, जिसमें भारत-कनाडा के हालिया तनाव पर खुलकर टिप्पणी की गई थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India-Canada Relation: भारत और कनाडा के रिश्तों में और भी तनाव तब बढ़ गया जब कनाडा ने एक ऑस्ट्रेलियाई समाचार चैनल को अपने देश में ब्लॉक कर दिया. यह चैनल विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग की कैनबरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण कर रहा था, जिसमें भारत-कनाडा के हालिया तनाव पर खुलकर टिप्पणी की गई थी. 

कनाडा के इस कदम ने दोनों देशों के बीच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छेड़ दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कनाडा पर पाखंड का आरोप लगाया. भारत ने इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलिया के सामने उठाने की बात कही और कनाडा में निर्धारित वाणिज्य दूतावास शिविरों को रद्द करने की घोषणा भी की, क्योंकि स्थानीय प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ रहा.

जयशंकर की टिप्पणी पर भड़का कनाडा

कैनबरा में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों को राजनीतिक समर्थन मिलने पर गहरी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि कनाडा ने भारत पर बिना ठोस जानकारी के आरोप लगाए हैं और यह अस्वीकार्य है कि भारत के राजनयिकों की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने कनाडा में हाल में हुए हिंदू मंदिरों पर हमलों का भी जिक्र किया और इसे चरमपंथी ताकतों को दिए जा रहे राजनीतिक समर्थन का परिणाम बताया.

विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

कनाडा द्वारा ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को ब्लॉक करने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार बताया. उन्होंने कहा, "यह कदम कनाडा के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर दोहरे मापदंड को उजागर करता है."

कनाडा में ब्लॉक हुआ ऑस्ट्रेलिया टुडे

जायसवाल ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया टुडे एक महत्वपूर्ण प्रवासी समाचार आउटलेट है, जो बहुसांस्कृतिक समुदायों और भारतीय उपमहाद्वीप के मुद्दों पर केंद्रित है. इस आउटलेट के सोशल मीडिया हैंडल को कनाडा में ब्लॉक किया गया, जिसमें जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण हुआ था.

calender
07 November 2024, 11:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो