डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को लगाया फोन, रूस-यूक्रेन युद्ध को न बढ़ाने की दी सलाह

Trump call Putin: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत के बाद से ही वैश्विक राजनीति में ट्रंप एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर यूक्रेन में युद्ध को आगे न बढ़ाने का सलाह दी है. ट्रंप के इस कदम को रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक कोशिश माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Trump call Putin: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर यूक्रेन में युद्ध को आगे न बढ़ाने का सलाह दी है. यह वार्ता ट्रंप की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ चुनावी जीत के कुछ ही दिनों बाद हुई.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) एस्टेट से की गई इस कॉल में ट्रंप ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने इस मुद्दे पर रूस के साथ आगे की चर्चाओं में शामिल होने की भी इच्छा जताई. 

ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बात

ट्रंप ने अपनी बातचीत के दौरान पुतिन से यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति का जिक्र किया. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ट्रंप ने युद्ध के समाधान की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने इस मुद्दे पर मास्को के साथ भविष्य की चर्चाओं में भाग लेने की इच्छा भी जताई.

जेलेंस्की से भी हुई बात

इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की, जिसमें एलन मस्क भी शामिल हुए. जेलेंस्की ने इस बातचीत को "उत्कृष्ट" बताया और ट्रंप प्रशासन के साथ निरंतर संवाद और सहयोग की उम्मीद जताई.

रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति

रूस-यूक्रेन संघर्ष, जो अब ढाई साल से अधिक समय से जारी है, वैश्विक राजनीति में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है. हाल के महीनों में, दोनों पक्ष अंतिम वार्ता से पहले रणनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा किया है, जबकि रूस ने यूक्रेन में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं.

calender
11 November 2024, 07:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो