मेघालय के राज्यपाल हरियाणा में किए जायेंगे सम्मानित

मेघालय के राज्यपाल हरियाणा में किए जायेंगे सम्मानित

Janbhawana Times
Janbhawana Times
गांव कंडेला (Kandela) के ऐतिहासिक चबूतरे (pops) पर आयोजित सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरियाणा (Hariyana) के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खापों (bays) को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। ओमप्रकाश कंडेला और महेंद्र रिढाल (Omprakash Kandela and Mahendra Ridhal) ने गुरुवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आगमन के मद्देनजर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) को खाने में अरहर की दाल, रोटी और लस्सी परोसी जाएगी। साथ ही सम्मान समारोह में कंडेला खाप के उन किसान परिवारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने आंदोलन के दौरान बॉर्डर पर जान गंवाई। इसके अलावा मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों और अच्छे ओहदों पर कार्यरत खाप के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर छोटूराम विचार मंच ने भी कार्यक्रम का समर्थन किया है।
 
उन्होंने बताया कि सभा स्थल को छह भागों में बांटा गया है, जिसमें एक ब्लॉक गेस्ट के लिए तो एक ब्लॉक पत्रकारों के लिए। जबकि दो ब्लॉक महिला और दो ब्लॉक पुरुषों के लिए रखे गए हैं। स्टेज को प्रोटोकॉल के मद्देनजर तैयार किया गया है। 80 वॉलिंटियरों (volunteers) की ड्यूटी व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई है। जबकि पीने के पानी की सुविधा के साथ 20 अलग से वॉलिंटियरों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किसानों की मदद करने पर सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने पद की परवाह किए बगैर किसान आंदोलन का समर्थन दिया। कंडेला खाप के प्रवक्ता जगत सिंह रेढू (Jagat Singh Redhu) ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।
 
इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ओएसडी आरएस राणा, खाप के संरक्षक ईश्वर लोहचब, रघबीर भारद्वाज, रणधीर एडवोकेट, बिजेंद्र शाहपुर, महासचिव विजेंद्र फौजी, पप्पू शाहपुर, अजमेर सहित कंडेला खाप तथा माजरा खाप के सम्मानित व्यक्ति शामिल थे।
calender
03 March 2022, 07:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो