अब हरियाणा विधानसभा में हथियार के साथ नहीं कर सकेंगे, खुलेगी दर्शक दीर्घा 

अब हरियाणा विधानसभा में हथियार के साथ नहीं कर सकेंगे, खुलेगी दर्शक दीर्घा 

Khayati
Edited By: Khayati

हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) के 2 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में कई नए प्रयोग किए जाएंगे। विधानसभा में पेश होने वाले बजट के अध्ययन की योजना बनाई जा रही है। इस सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Secretary Sanjeev Kaushal), गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora) और पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल समेत (PK Aggarwal) हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हरियाणा और पंजाब विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोरोना काल के बाद यह पहला सत्र है। गुप्ता ने कहा कि इस बार Media Person और जनता प्रत्यक्ष रूप से सत्र देख सकेंगे। गत दो वर्षों से बंद मीडिया गैलरी और Audience Gallery खोली जा रही हैं। बुधवार को आयोजित बैठक में पुलिस अधिकारियों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को इन सबके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

बैठक में तय हुआ कि दर्शक दीर्घा का समुचित प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सत्र दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए घंटे भर की अवधि के लिए पास जारी किए जाएंगे। बजट सत्र के दौरान किसी भी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए जाएंगे।

Read This: दिल्ली में जल्द ही छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, जारी हुए निर्देश

इस बार विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से हिदायत दी है कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ अभद्रता (indecency) बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उन्होंने हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की समन्वय कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी को भी हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को एक पत्र भी लिखा जा रहा है। बैठक में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (CED) आलोक मित्तल (Alok Mittal), आईजी सौरभ सिंह (IG Saurabh Singh), विधानसभा सचिव राजेंद्र कुमार नांदल (Rajendra Kumar Nandal) समेत अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।

.
calender
23 February 2022, 02:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो