Covid-19 Cases Update: देश में कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 के मामले में आई गिरावट, 636 नए केस, 3 की हुई मौत

Covid-19 Cases Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार 1 जनवरी को कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों को लेकर नया अपडेट दिया है, इसके अनुसार अब तक देश-भर में जेएन.1 के 636 केस सामने आए हैं.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये आँकड़े
  • एक दिन में नए मामलों में आई गिरावट

Covid-19 Cases Update: देश में कोविड-19 का नया सब वेरिएंट जेएन.1 एक बार फिर लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. अब तक देश भर में कोविड ने नए सब वेरियंट के कई मामले सामने आ चुकी हैं. हालंकी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है. आज ही यानि कि 1 जनवरी 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सब वेरिएंट जेएन.1 के नए आँकड़े जारी किये हैं, जिसके अनुसार पिछले दिनों के मुकाबले इस बार कम मामले दर्ज हुए हैं. 

कोरोना के मामलों में गिरावट?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जहां देश में एक दिन पहले कोरोना वायरस के 841 नए मामले देखे गए थे, वहीं सोमवार को इसकी संख्या 636 रही. हालांकि  देश में वायरस की वजह से तीन और मौतें दर्ज की गईं. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के मामलों में एक दिन की वृद्धि में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

सक्रिय मामले कितने और कितने हुए ठीक?

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 85 और मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 4,394 हो गए जबकि तीन मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,33,364 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या  548 हैं. जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वालों की कूल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,76,150) हो गई.

कहां और कितने मामले आए सामने?

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बाद कुछ दिन तक शांत रहने के बाद एक बार फिर से  वायरस के सब वेरिएंट जेएन.1 के सामने आने के बाद मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले साल दिसम्बर की शुरुआत से देश के कुछ हिस्सों में वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई जबकि दिसम्बर के अंत तक नौ राज्यों से जेएन.1 सब-वेरिएंट के 178 मामले सामने आए हैं.

इनमें सबसे ज्यादा मामलें  गोवा में 47 और उसके बाद केरल में 41 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में 9, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4, तेलंगाना से 2 और दिल्ली से एक मामला सामने आया है.

calender
01 January 2024, 01:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो