क्या आपके पसीने से भी आती है बदबू सावधान! हो सकती हैं ये बीमारियां

Body Odor Reasons: अगर आपको शरीर से लगातार अजीब या तेज बदबू आ रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. अक्सर शरीर से आने वाली गंध को हम पसीने के कारण मानते हैं, लेकिन कई बार यह स्वास्थ्य समस्याओं का भी संकेत हो सकता है. शरीर की गंध कई बीमारियों का पता लगाने में मदद कर सकती है.

calender

Body Odor Reasons: अगर आपको शरीर से लगातार अजीब या तेज बदबू आ रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. अक्सर शरीर से आने वाली गंध को हम पसीने के कारण मानते हैं, लेकिन कई बार यह स्वास्थ्य समस्याओं का भी संकेत हो सकता है. शरीर की गंध कई बीमारियों का पता लगाने में मदद कर सकती है, जैसे कि लीवर और किडनी की समस्याएं, मधुमेह, थायरॉयड आदि.

अगर आप भी शरीर से आने वाली अजीब गंध का सामना कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम उन बीमारियों के बारे में जानेंगे, जिनके कारण शरीर से गंध आने लगती है और जिनका समय पर इलाज करवाना जरूरी है.

मधुमेह का संकेत हो सकता है मीठी गंध

अगर आपके पसीने या शरीर से हल्की मीठी गंध आ रही है, तो यह मधुमेह का संकेत हो सकता है. डायबिटिक केटोएसिडोसिस की स्थिति में शरीर में इंसुलिन की कमी के कारण ब्लड शुगर बहुत अधिक बढ़ सकता है, जिससे शरीर से फलों जैसी मीठी गंध आती है.

लीवर की समस्या से आ सकती है मछली जैसी गंध

लीवर की खराबी से शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जिससे पसीने में मछली जैसी गंध आ सकती है. इसे "फिश ओडर सिंड्रोम" भी कहा जाता है. अगर शरीर से ऐसी गंध आ रही है, तो लीवर की जांच कराना जरूरी है.

किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है यूरिन जैसी गंध

किडनी के कामकाज में गड़बड़ी होने पर शरीर से यूरिन जैसी गंध आने लगती है. किडनी का सही ढंग से काम न करने पर शरीर के विषैले तत्व बाहर नहीं निकल पाते, जिससे पसीने में इस तरह की गंध आने लगती है.

थायरॉयड की समस्या से आ सकती है अजीब गंध

थायरॉयड असंतुलन के कारण शरीर के मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी हो जाती है, जिससे शरीर से तेज या अजीब गंध आने लगती है. अगर शरीर से अचानक बहुत ज्यादा गंध आने लगे, तो थायरॉयड टेस्ट करवाना उचित होगा.

कैसे करें गंध से बचाव?

अगर शरीर से बदबू लगातार आ रही है, तो समय पर डॉक्टर से परामर्श लें. नियमित रूप से स्वच्छता का ध्यान रखें, खाने-पीने की आदतों पर ध्यान दें और स्वास्थ्य संबंधी जांच कराएं ताकि किसी गंभीर समस्या को समय रहते पहचाना और उसका इलाज किया जा सके. First Updated : Sunday, 27 October 2024