हेल्थ के मामले में एथलीट एक आदर्श के रूप में देखे जाते हैं और एक athlete के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है, उसकी fitness। आज बड़ी संख्या में महिलाएं एथलीट के तौर पर sports में अपना career बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें कठोर व्यायाम भी करने होते हैं। महिलाएं एथलीट के रूप में भविष्य जरूर बनाएं लेकिन extreme hard और over exercises को अपनी सनक न बनाएं, क्योंकि ये उनके लिए मातृत्व सुख पाने में बाधक साबित हो सकती हैं।
Health experts की मानें तो कठोर व्यायाम करके women athletes छरहरा और आकर्षक शरीर तो प्राप्त कर लेती हैं, लेकिन उसकी गर्भधारण की क्षमता घट जाती है। फिटनेस की अत्यधिक चाह महिला एथलीट की प्रजनन क्षमता पर असर डाल सकती है। बांझपन (infertility) की शिकार महिलाओं में से लगभग 18 फीसदी महिलाएं एथलीट हैं।
दरअसल, कई स्टडीज में पाया गया है कि निरंतर कठोर व्यायाम और अभ्यास से महिलाओं में कूपीय विकास (follicular development) गड़बड़ा सकता है, जिसके तहत estrogen और progesterone के स्राव में कमी हो सकती है और अण्डों का उत्सर्ग बंद हो सकता है। जो महिलाएं competitive games से जुड़ी होती हैं, उन्हें गर्भधारण और प्रजनन दर में कमी की आशंका अधिक होती है। ऐसी एथलीट्स को menstrual cycle की परेशानियां हो सकती हैं। उनमें मासिक धर्म के न आने या अनियमित रूप से आने का मतलब है कि एस्ट्रोजन स्राव न होने के कारण उनके शरीर में अण्डों का निर्माण पर्याप्त नहीं हो रहा है।
Belly dancer, runner, wrestler, gymnast, swimmer जैसी वीमन एथलीट के सामने फिटनेस की अधिक चुनौती होती है, जिसके कारण कई बार वे खुद को भूखा रखती हैं। उनके शरीर में वसा का स्तर भी काफी कम होता है। विशेषज्ञों के अनुसार ovulation और pregnancy के लिए शरीर में कम से कम 22 प्रतिशत वसा होना जरूरी है। वहीं महिला एथलीटों में शारीरिक तनाव (physical stress) का लेवल भी काफी हाई होता है और जब वे यूज की गई एनर्जी की पूर्ति के लिए भोजन नहीं करती तो उनका शरीर उपवास की स्थिति में पहुंच जाता है। इससे मस्तिष्क में यह संकेत जाते हैं कि प्रेग्नेंट करने के लिए यह उचित समय नहीं है। ऐसे में reproduction के लिए रिस्पॉन्सिबल हार्मोन सुप्तावस्था में चले जाते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि शरीर में estrogen की कमी से osteoporosis और heart attack होने की भी आशंका रहती है।
Fertility प्रभावित न हो इसके लिए women athlete को अपने training, exercise और अपनी physical- mental health में संतुलन रखना चाहिए। जानते हैं, कुछ टिप्स, जिनकी मदद से खेल के साथ-साथ मां बनने के सपने को भी पूरा किया जा सकता है।