Green Tea Benefits: आज के समय में शरीर का मोटापा इंसान की सबसे बड़ी परेशानी होता है. जिसके कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारी होने लगती हैं. मोटापे को दूर करने के लिए न जाने लोग क्या कुछ करने लगते हैं. जीम जाना, तरह - तरह की डाइट फॉलो करनास , जोगिंग करना आदि. लेकिन इस सब के बावजूद भी कोई फायदा नहीं मिलता. अगर आप भी फेट टू फिट होना चाहते हैं तो एक्सरसाइज ग्रीन - टी का भी सेवन जरूर करें. जिसके फायदों के बारे में हम आपको बताएंगे.
ग्रीन टी में पाये जाने वाले केफीन और केटेकिन्स मदद करते हैं वजन कम करने में. यह आपकी मेटाबोलिज्म को बढ़ाकर शरीर में फैट जलाने में मदद कर सकती है.
ग्रीन टी में मौजूद एंटिऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और ऐंटी-इन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टीज़ आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बढ़ा सकती हैं. इसे सुनिश्चित करने के लिए कि आपका मस्तिष्क स्वस्थ और ताजगी से भर पुर हो, रोजाना ग्रीन टी पीने का सुझाव दिया जाता है.
ग्रीन टी में मौजूद एंटिऑक्सीडेंट्स दिल के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकते हैं. यह आपके रक्तचाप को कम करने, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और दिल की बीमारियों के विकास का खतरा कम करने में मदद कर सकती हैं.
ग्रीन टी में मौजूद कई एंटिऑक्सीडेंट्स और पॉलीफेनॉल्स कैंसर के खिलाफ लड़ने में मदद कर सकते हैं. विशेष रूप से, ग्रीन टी में मौजूद केटेकिन्स और एपिगलोकेटेकिन्स के पदार्थ खुदकुशी को रोकने में मदद कर सकते हैं.
ग्रीन टी पीने से रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. यह इंसुलिन संचार को बढ़ावा देती है और रोग प्रतिरोधीकरण बढ़ा सकती है. First Updated : Friday, 06 October 2023