क्या आप भी प्रदुषण से बचने के लिए लगा रहे हैं सर्जिकल मास्क? जानें कितना होता है असरदार

Best anti pollution mask: प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. खासकर दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में बढ़ते स्मॉग और प्रदूषण से बचने के लिए लोग सर्जिकल मास्क का सहारा ले रहे हैं. सर्जिकल मास्क को मुख्य रूप से बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन प्रदूषण के महीन कणों से बचाने में इसकी क्षमता सीमित होती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Best anti pollution mask: बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच लोग अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. खासकर दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में बढ़ते स्मॉग और प्रदूषण से बचने के लिए लोग सर्जिकल मास्क का सहारा ले रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह मास्क वास्तव में प्रदूषण से बचाने में प्रभावी है?

सर्जिकल मास्क को मुख्य रूप से बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन प्रदूषण के महीन कणों से बचाने में इसकी क्षमता सीमित होती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सर्जिकल मास्क प्रदूषण के खिलाफ कितने प्रभावी हैं और कौन से मास्क बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

क्या सर्जिकल मास्क प्रदूषण से बचा सकते हैं?

सर्जिकल मास्क मुख्य तौर पर अस्पतालों में उपयोग किए जाते हैं और इन्हें बैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, यह मास्क वायु प्रदूषण में मौजूद PM2.5 और PM10 जैसे सूक्ष्म कणों को पूरी तरह रोकने में सक्षम नहीं होते. इन कणों का आकार इतना छोटा होता है कि वे सर्जिकल मास्क के फिल्टर से आसानी से गुजर सकते हैं, जिससे व्यक्ति प्रदूषण के संपर्क में आ सकता है.

कौन से मास्क हैं अधिक प्रभावी?

  1. N95 मास्क: एन95 मास्क को हवा में मौजूद 95% सूक्ष्म कणों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है, जिनमें PM2.5 जैसे कण शामिल हैं. यह मास्क प्रदूषण के खिलाफ सबसे कारगर माना जाता है और स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी इसे पहनने की सलाह देते हैं. इसका फिल्टर सिस्टम सर्जिकल मास्क की तुलना में अधिक मजबूत होता है, जो प्रदूषण से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है.
  2. N99 और N100 मास्क: एन99 और एन100 मास्क भी प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करने में बेहद प्रभावी होते हैं. N99 मास्क 99% और N100 मास्क 99.97% तक के सूक्ष्म कणों को रोकने में सक्षम होते हैं. हालांकि, ये मास्क एन95 से महंगे हो सकते हैं, लेकिन वे प्रदूषण से बचाने में अधिक प्रभावी होते हैं.
  3. कार्बन फिल्टर मास्क: कार्बन फिल्टर मास्क में एक्टिवेटेड कार्बन लेयर होती है, जो गंध, धुआं और हानिकारक गैसों को भी रोक सकती है. ये मास्क प्रदूषण के खिलाफ अच्छी सुरक्षा प्रदान करते हैं और विशेष रूप से सड़कों पर या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उपयोगी होते हैं.

सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें

प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. ऐसे में अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले मास्क का चयन करें और प्रदूषण से बचाव के लिए अन्य उपायों पर भी ध्यान दें.

calender
29 October 2024, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो