Rice Gel: आजकल हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन भी कोरियन्स की तरह ग्लोइंग हो. कोरियन स्किनकेयर रूटीन में चावल का जैल एक प्रमुख तत्व है, जो त्वचा को निखारने और उसे जवान बनाए रखने में मदद करता है. इस ब्यूटी जैल को आप घर पर ही बना सकते हैं.
चावल का जैल बनाने के लिए आपको 1 कप चावल, 2-3 कप पानी, एक बर्तन, एक छन्नी और एक कंटेनर की जरूरत पड़ेगी.
सबसे पहले 1 कप चावल को अच्छे से धोकर साफ कर लें ताकि उसकी गंदगी और अन्य अशुद्धियां निकल जाएं.
इसके बाद धोए हुए चावल को 2-3 कप पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें. यह प्रक्रिया चावल से पोषक तत्वों को निकालने में मदद करेगी.
भिगोए हुए चावल को बर्तन में डालकर अच्छे से उबालें. जब चावल पक जाएं, तो आंच बंद कर दें.
चावल को छन्नी की मदद से छानकर पानी अलग कर लें. यह पानी अब आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
बचे हुए चावल को ठंडा होने दें और फिर इसे एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से पीस लें. पीसने के बाद, इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक स्मूद जेल बना लें.
तैयार जैल को एक साफ कंटेनर में डालकर फ्रिज में रखें. इसे 1-2 हफ्तों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
चावल का जेल रोजाना सुबह और शाम अपनी त्वचा पर लगाएं. इसे 20-30 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा को नर्म, चमकदार और हाइड्रेटेड बनाएगा. First Updated : Friday, 11 October 2024