Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कोई नया केस नहीं, हालात पर टीम की पैनी नज़र

Nipah Virus: पिछले कई दिनों से केरल में निपाह वायरस के केस सामने आ रहे थे. आज इस वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही जो बच्चा इस वायरस से प्रभावित था वो भी ठीक हो रहा है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • निपाह वायरस का कोई नया केस नहीं आया

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कहर बढ़ता जा रहा था. इसी के साथ आज राहत भरी खबर सामने आई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'निपाह वायरस का फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है. एक नौ साल के बच्चे का इलाज चल रहा है, उसे अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. फिलहाल वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.'

पिछले दिनों केरल में बाहर से आने जाने वालों को लेकर भी कुछ गाइडलाइंस जारी की गई थी. एक से बढ़े मामलों के बाद केरल के स्वास्थय विभाग में कोहराम मच गया था. संक्रमितों के राब्ते में आए लोगों का पता लगा कर उनकी जांच की जा रही थी. 

नहीं आया कोई नया मामला

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का होता है, इसलिये अंतिम पुष्ट मामला आने से दोगुनी अवधि यानि 42 दिन तक सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि 'निपाह वायरस का फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है. एक नौ साल के बच्चे का इलाज चल रहा है, उसे अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. फिलहाल वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.'

संक्रमित व्यक्ति के राब्ते में आए लोगों का पता लगाया जाएगा

इसके पहले भी संक्रमित व्यक्ति के राब्ते में आए लोगों का पता लगाया गया था. मंत्री ने बताया कि अब भी राब्ते में आए लोगों की तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस की मदद ली जाएगा. उन्होंने बताया कि 'हम उनके मोबाइल टॉवर लोकेशन का पता लगाने के लिये पुलिस की मदद लेंगे. यह केवल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में रही कमियों को दूर करने के लिये किया जा रहा है.'

calender
18 September 2023, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो