All-in-One Vaccine: दुनिया की जानी-मानी यूनिवर्सिटीज के साइंटिस्ट ने एक टीम तैयार की है जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता जल्द हाजिर करेगी. टीम ने कोरोना को मात देने के लिए ऑल-इन-वन डोज डेवलप किया है. जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये डोज इंसानों को कोरोनावाइरस के हर वैरिएंट से बचा सकता है. इसमें वो सारे वैरिएंट शामिल होंगे जो अभी तक सामने नहीं आए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र जरिया है जो बचा सकता है.
यूरोप और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक नई बैक्सीन तैयार की है तो वैज्ञानिकों ने मिलकर है. ये वैक्सीन में ओमिक्रॉन, डेल्टा, अल्फा, गामा, एक्स समेत कोरोना के सभी वैरिएंट से बचा सकती है. सोमवार को ‘नेचर नैनोटेक्नोलॉजी’ में साइंटिस्ट का ये रिसर्च पब्लिश हुआ है, जिसमें ये नई खोज वैक्सीन डेवलपमेंट के दृष्टिकोण प्रोएक्टिव वैक्सीनोलॉजी पर आधारित है, जिसने चूहों में आशाजनक परिणाम दिखाए हैं.
अमेरिका में कैलटेक के शोधकर्ता और ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने मिलकर ये स्टडी की है, जिसमें कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट पर इसकी जांच चल रही है. इसमें SARS-CoV-2 शामिल है जो COVID-19 के प्रकोप का कारण बना था और कई वैरिएंट जो अभी हवा में घूम रहे हैं और मनुष्यों में फैलने और महामारी फैला सकते हैं.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट रिसर्चर रोरी हिल्स ने कहा, कि हमारा ध्यान एक ऐसी डोज बनाने पर है जो, कोरोनावायरस के हर वैरिएंट से बचाएगा. इसको जल्द तैयार करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कोरोनावायरस की माहामारी का आने तक का इंतजार नहीं करना चाहिए . ये वैक्सीन कोरोनावायरस के हर वेरिएंट से लोगों की मौत होने से बचा सकेगा. First Updated : Tuesday, 07 May 2024