खाना खाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां? बन सकती हैं इन बीमारियों की वजह

Eating Habits: खाना खाने के बाद हममें से कई लोग जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर जाते हैं जिनका हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. खाने के बाद तुरंत की जाने वाली गलतियां जैसे पानी पीना, सोना या फिर धूम्रपान जैसी गतिविधियां पाचन तंत्र को प्रभावित करती हैं और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Eating Habits: खाना खाने के बाद हममें से कई लोग जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर जाते हैं जिनका हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इन आदतों को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये हमारी सेहत को प्रभावित कर सकती हैं. 

खाने के बाद तुरंत की जाने वाली गलतियां जैसे पानी पीना, सोना या फिर धूम्रपान जैसी गतिविधियां पाचन तंत्र को प्रभावित करती हैं और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं.  

खाने के तुरंत बाद पानी पीना

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से पाचन क्रिया पर असर पड़ता है. इससे पेट में एसिड का स्तर कम हो जाता है, जिससे पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है. इसका परिणाम यह होता है कि भोजन ठीक से पच नहीं पाता और अपच, एसिडिटी और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.  

खाने के तुरंत बाद सो जाना  

खाने के बाद तुरंत सोने से पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ता है, जिससे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) की समस्या हो सकती है. इस स्थिति में पेट का एसिड भोजन नली में वापस आ जाता है, जिससे सीने में जलन और खट्टी डकारें आती हैं. 

धूम्रपान करना  

खाने के तुरंत बाद धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है. यह पाचन तंत्र पर बुरा असर डालता है और भोजन में मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण को प्रभावित करता है. धूम्रपान करने से कैंसर, फेफड़ों की बीमारी और दिल से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.

फल का सेवन  

कई लोग भोजन के तुरंत बाद फल खाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करने से फल सही तरीके से पच नहीं पाते. फल में मौजूद शर्करा और पोषक तत्व पाचन प्रक्रिया में बाधा डालते हैं, जिससे पेट में गैस, अपच और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. फलों का सेवन भोजन के एक या दो घंटे बाद करना सबसे बेहतर होता है.

टाइट कपड़े पहनना  

खाने के बाद टाइट कपड़े पहनने से पेट पर दबाव बढ़ता है, जिससे पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है. इससे एसिडिटी, पेट फूलना और गैस की समस्या हो सकती है. खाने के बाद आरामदायक कपड़े पहनना और पेट को आराम देना पाचन के लिए फायदेमंद होता है.

तेज चलना या व्यायाम करना  

खाने के तुरंत बाद तेज चलना या व्यायाम करने से पाचन प्रक्रिया प्रभावित होती है. इससे भोजन ठीक से पच नहीं पाता और पेट में भारीपन या एसिडिटी की समस्या हो सकती है. हल्की सैर करना अच्छा होता है, लेकिन खाने के तुरंत बाद तेज शारीरिक गतिविधियों से बचना चाहिए.

calender
23 October 2024, 08:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो