आदित्य ठाकरे की शिंदे गुट के विधायकों को चेतावनी,कहा लोगों का सामना कैसे करेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव समपन्न हो चुका है,बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर भारी मतों से विजयी प्राप्त हुए. सदन से बाहर निकलकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों का जिक्र करते हुए कहा कि वह बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट), जो आज आए थे, हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे। आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा। फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे?

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव समपन्न हो चुका है,बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर भारी मतों से विजयी प्राप्त हुए. सदन से बाहर निकलकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों का जिक्र करते हुए कहा कि वह बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट), जो आज आए थे, हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे। आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा। फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे?

आगे उन्होंने देवेंद्र फडणवीस का जिक्र कर कहा कि मैं वही कहना चाहता हूं जो हमने देवेंद्र फडणवीस के कानों में ढाई साल (सीएम के लिए) कहा था। यदि वह इसके लिए सहमत होते, तो यह स्थिति नहीं आती और शायद यह भी बदल जाता (क्योंकि 2.5 वर्ष पहले ही बीत चुके हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस टेस्ट (फ्लोर टेस्ट) से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा होती है. शिवसेना ने व्हिप जारी किया है. आने वाले समय में पता चलेगा कि किसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने गोरेगांव के आरे में मेट्रो कार शेड के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन जारी का जिक्र कर कहा किनई सरकार को अपना गुस्सा हम पर, मुंबई पर नहीं डालना चाहिए। मैं नई सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेट्रो कार को मुंबई में ही शेड करने दें और यहां के जंगलों को नुकसान न पहुंचाएं।

calender
03 July 2022, 03:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो