आप ने गुजरात के लिए कसी कमर, 6988 नव पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां वह गुजरात की आनेवाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जाएजा लेने पहुंचे साथ ही पार्टी में जान फुंकने के लिए 6988 नव पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.

calender

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां वह गुजरात की आनेवाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जाएजा लेने पहुंचे साथ ही पार्टी में जान फुंकने के लिए 6988 नव पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.

उन्होंने पार्टी जनसभा को संबोधित कर कहा कि हम यहां गंदी राजनीति या भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए नहीं,हम यहां लोगों की मदद करने के लिए हैं। हम दिल्ली और पंजाब में अच्छा काम कर रहे हैं। कांग्रेस पर अपना वोट बर्बाद मत करो। जो लोग बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं वो हमें वोट दें।

साथ ही उन्होंने कहा आज आप के 6988 पदाधिकारी शपथ लेंगे... गुजरात का आम आदमी बदलाव चाहता है. वे आप से हाथ मिला रहे हैं... गुजरात में कोई कांग्रेस पदाधिकारी या स्वयंसेवक नहीं हैं, लेकिन आप से लाखों हैं। एक महीने के अंदर हम बीजेपी से भी बड़े हो जाएंगे।

इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप गुजरात में बड़े पैमाने पर विस्तार कर रही है। जनता बीजेपी के 27 साल से थक चुकी है। बीजेपी को लगता है कि कांग्रेस उनकी जगह नहीं ले सकती इसलिए उनमें अहंकार विकसित हो गया है। लोग इस बार आप की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहे हैं।

उन्होंने अमरावती और उदयपुर में हुई निर्मम हत्या पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि जो हो रहा है वह गलत है, देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता। शांति और एकता होनी चाहिए। मैं इसकी निंदा करता हूं और आशा करता हूं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। First Updated : Sunday, 03 July 2022