Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना में एयरफोर्स को मिले 7.5 लाख आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सेना में भर्ती की नई अग्निपथ स्कीम के लेकर देशभर में काफी विरोध प्रर्दशन हुआ। वहीं अब भारतीय वायुसेना को भर्ती के लिए साढ़े 7 लाख आवेदन मिले है।

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सेना में भर्ती की नई अग्निपथ स्कीम के लेकर देशभर में काफी विरोध प्रर्दशन हुआ। वहीं अब भारतीय वायुसेना को भर्ती के लिए साढ़े 7 लाख आवेदन मिले है।

बता दें कि एयरफोर्स में भर्ती के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई और ये मंगलवार को समाप्त हो गई। वहीं एयरफोर्स के अधिकारी ने ये जानकारी दी कि ''अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आईएएफ द्वारा आयोजित ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है।'' इसमें कहा गया है, ''पहले 6,31,528 आवेदनों की तुलना में इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा हैं।''

गौरतलब है कि 14 जून को अग्निथ योजना की घोषणा की गई। वहीं इसके बाद कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन किए गए। इतना ही नहीं युवाओं ने ट्रेन तक को आग के हवाले कर दिया था। तो वहीं विभिन्न विपक्षी दलों ने इस योजना को वापिस लेने की मांग की थी।

calender
06 July 2022, 12:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो