Agnipath Scheme: AAP सांसद ने रक्षा मंत्री को पत्र लिख "रोल-बैक और पुन:विचार" के लिए अनुरोध किया।

अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme)को लेकर हो रहे भारी विरोध प्रर्दशन के बीच आज AAP (आम आदमी पार्टी) के सांसद राघव चड्ढा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा घोषित AgnipathScheme को "रोल-बैक और पुन: विचार" के लिए अनुरोध किया।साथ ही युवाओं से शांतिपूर्ण प्रर्दशन की अपील की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली। अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme)को लेकर हो रहे भारी विरोध प्रर्दशन के बीच आज AAP (आम आदमी पार्टी) के सांसद राघव चड्ढा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा घोषित AgnipathScheme को "रोल-बैक और पुन: विचार" के लिए अनुरोध किया।साथ ही युवाओं से शांतिपूर्ण प्रर्दशन की अपील की।

गौरतलब है कि बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फ़ौज किराये पर नहीं रखी जाती, केंद्र सरकार चाहती है युवा 17 साल में Army Join करें और 21 साल में पूर्व सैनिक बन जाएं। नेता तो कभी Retire नहीं होते? जो -20° से लेकर 55° तक में देश की रक्षा करते हैं,आप उनकी Pension बंद करना चाहते हैं? आज दुबारा से भगवंत मान ने कहा है कि युवाओं में रोष है। मैं प्रधानमंत्री जी को भी पत्र लिखकर इस फैसले को वापस लेने के लिए कहूंगा। जो देश के लिए जोश के साथ काम करना चाहते हैं, उन्हें देश की सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए और बाद में पेंशन भी दी जानी चाहिए।

आप नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नें भी योजना की आलोचना करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो - देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे. हर युवा को हक है कि सेना में शामिल होकर देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करें, पर आज BJP इस हक से उनको वंचित कर रही है। देशभर में हो रहे प्रदर्शन साफ प्रमाण है कि भारत के युवा अग्निपथ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कोई भी नीति या कानून देशसेवा के जुनून से बढ़कर नही हो सकता। जिसके बाद से लगातार इस योजना में सरकार संशोधन कर रही है,आज भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक आपात बैठक बुलाकर देश के तीनों सेना अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श किया।

calender
18 June 2022, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो