अग्रिपथ योजना: कांग्रेस सत्याग्रह, नई सडक़ पर दिया धरना
भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को रालोपा जहां शहर में महारैली आयोजित करने जा रही है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर इस योजना का विरोध कर रहे है। नई सडक़
भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को रालोपा जहां शहर में महारैली आयोजित करने जा रही है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर इस योजना का विरोध कर रहे है। नई सडक़ चौराहे के समीप स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के पास दिए जा रहे धरने में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच रहे है। कांगे्रस ने इसे सत्याग्रह नाम दिया है।
कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का शुरू से ही विरोध किया है। अब कांग्रेस ने इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए धरना देना शुरू किया। नई सडक़ चौराहे पर सोमवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए जा रहे धरने पर विधायक मनीषा पंवार, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणपत सिंह चौहान, सईद अंसारी, पवन मेहता के अलावा महापौर कुंती देवड़ा व कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान मौजूद है। इसके अलावा और भी वरिष्ठ नेता धरना स्थल पर पहुंचे है।