ईरानी जेट पर 'बम की धमकी' के बाद वायुसेना अलर्ट, 40 मिनट तक भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ता रहा विमान

चीन जाने वाले ईरानी जेट पर 'बम की धमकी' के बाद भारतीय वायुसेना ने किया पीछा, अलर्ट जारी

Suman Saurabh
Suman Saurabh

नई दिल्ली: फ्लाइट में अचानक से बम मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ईरान से चीन जा रही एक फ्लाइट में अचानक से बम मिलने की खबर मिली जिसके बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई। ऐसी जानकारी सामने आई है कि बम की सूचना के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत मांगी लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(ATC) की ओर से विमान को लैंड करने का परमिशन नहीं दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि बम की सूचना के बाद वायुसेना ने विमान के पीछा करने के लिए फाइटर जेट लगाई है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

सामने आई जानकारी में ऐसा कहा जा रहा है कि विमान ईरान के तेहरान से उड़ान भरकर चीन के ग्वाइंझु शहर जा रही थी। जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रही थी तो विमान के पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिग की इजाजत मांगी लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा इसकी इजाजत नहीं दी गई साथ ही पायलट को कहा गया कि वह जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं। जोधपुर की ओर जाने के बाद वायुसेना के प्लेन से विमान का पीछा किया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9: 20 मिनट में महान एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। हालांकि अब भी काफी कुछ साफ होना बाकी है। जैसे- जैसे अपडेट आ रहें हैं हमारी टीम आप तक सबसे पहले इसको पहुंचाने का प्रयास कर रही है...

calender
03 October 2022, 12:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो