अजित डोभाल ने पुतिन से की मुलाकात, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद भारत और रूस रणनीतिक साझेदारी और आगे बढ़ने जा रहे है। इस दौरान डोभाल और पुतिन के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता हुई। भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद भारत और रूस रणनीतिक साझेदारी और आगे बढ़ने जा रहे है। इस दौरान डोभाल और पुतिन के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता हुई। भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि एनएसए अजित डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। ट्वीट में कहा गया कि विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम करने पर सहमति बनी है।
बता दें कि अजित डोभाल बुधवार को दो दिवसीय रूस के दौरे पर गए थे। अपनी रूस यात्रा के दौरान अजित डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में सहमति व्यक्त की गई है।