राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की विधायकों के साथ अहम बैठक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे है। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन होगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे है। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन होगा।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बैठक हो रही है। वहीं खबर है कि इस बैठक में शिवपाल यादव और सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान शामिल नही हुए। आज की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें सभी विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की मंशा से अवगत कराया जाएगा।
बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को है तो वहीं इसकी वोटिंग 21 जुलाई को होगी। साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इसकी अंतिम तारीख 29 जून है।