फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर अखिलेश यादव बोले, किसानों को जीप से कुचले जाने पर भी बने लखीमपुर फाइल्स.....

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुरखीरी की घटना पर भी बन सकती हैं लखीमपुर फाइल्स।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के  बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुरखीरी की घटना पर भी बन सकती हैं लखीमपुर फाइल्स।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना हैं कि अगर कश्मीरी पंडितों पर कोई फिल्म बन सकती हैं तो लखीमपुरखीरी के तिकुनिया गांव में किसानो को जीप से कुचले जाने पर भी मूवी बननी चाहिए । आगे अखिलेश ने चुनाव के बाद अपनी पार्टी की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सीटे और वोट बढ़े हैं ,यह दर्शाता हैं हमारी नैतिक जीत हुई हैं। साथ ही सपा नेता ने कहा कि आने वाले समय में  बीजेपी को बुनियादी सवाल जैसे महंगाई, बेरोजगारी पर जवाब देना होगा।  

बता दे कि अखिलेश यादव पूर्व मंत्री और सपा नेता नरेंद्र वर्मा के बड़े भाई महेंद्र वर्मा के शांति पाठ में शामिल होने के लिए सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में पहुंचे हुए हैं और यहीं उन्होंने चुनाव के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी और साथ ही बीजेपी पर तीखा हमला भी बोला। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव का जो परिणाम आया हैं वो नही आना चाहिए था । इस नतीजे के बाद कई लोगों ने जहर तक खा लिया । साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी आगे बढ़ेगी और भाजपा घटेगी।

अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि लखीमपुर हिंसा पर भी फिल्म जरूर बननी चाहिए जिससे लोगों को लखीमपुर घटना के बारे में विस्तार से पता चल पाए ।  

calender
16 March 2022, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो