'भारत पे' के सीओ पर आरोप, सभी पदों से किया वर्खास्त

'भारत पे' के सीओ पर आरोप, सभी पदों से किया वर्खास्त

फिनटेक कंपनी BharatPe का बड़ा फैसला सामने आया है कंपनी के बोर्ड ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी के सभी पदों से हटाने का फैसला लिया है | कंपनी के बोर्ड का कहना है की अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कंपनी के पैसो का गलत इस्तेमाल किया है | उन्होंने कंपनी  के एकाउंट्स से पैसे निकालकर उनका गलत इस्तेमाल किया है | ग्रोवर पर आरोप है कि उन्होंने खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कंपनी के पैसो का पर्सनल यूज़ किया है। जिसके चलते बोर्ड ने कंपनी से अशनीर ग्रोवर की हिस्सेदारी को वापस लेने का निर्णय किया है। 
 

कंपनी के बोर्ड ने कहा है कि संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए ग्रोवर पर कार्रवाई की जाएगी। इसके एक दिन पहले ही अशनीर ग्रोवर ने कंपनी से इस्तीफा दिया था उनका आरोप है की पिछले कुछ महीनों से उन्हें कंपनी द्वारा आधारहीन बातो में उलझाया जा रहा है | उन्होंने इस्तीफा देते हुए कंपनी को एक पत्र जारी किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था 'मैं दुख के साथ यह लेटर लिख रहा हूं क्योंकि मैंने जो कंपनी बनाई, मुझे उसी को छोड़ना पड़ रहा है। हालांकि मुझे इस बात का गौरव है कि आज भारतपे फिनटेक की दुनिया में लीडर है. इस साल की शुरुआत से मुझे और मेरे परिवार को आधारहीन बातों में उलझाया गया। कंपनी में जो भी ऐसे लोग हैं, वे मेरी छवि खराब करना चाहते है | वे कंपनी को प्रोटेक्ट करने का दिखावा भले ही कर रहे हैं, लेकिन वह भारतपे को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। 

 

इससे पहले अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी कंपनी से निकाल दिया | माधुरी कंपनी की हेड ऑफ़ कंट्रोल रह चुकीं है उन पर भी कंपनी ने पैसो की हेराफेरी का आरोप लगाया था इसके बाद माधुरी ने अपने twitter handle के जरिए कंपनी पर पलटवार करते हुए कंपनी के कुछ लोगो पर आरोप लगाया था। उन्होंने tweet करते हुए कहा की अब आप बिना मेरे कार्यालय छोड़ने की प्रतीक्षा किये बिना अपने शराबी तांडव में शामिल हो सकते है। 

calender
03 March 2022, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो