अमित शाह का हिमाचल दौरा, तारीखों के ऐलान के बाद पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे शाह

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद हलचल तेज हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शनिवार को हिमाचल के सिरमौर में हाटी आभार रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह हिमाचल चुनाव का थीम सान्ग हिमाचल की पुकार को भी लांच करेंगे।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद हलचल तेज हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शनिवार को हिमाचल के सिरमौर में हाटी आभार रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह हिमाचल चुनाव का थीम सान्ग हिमाचल की पुकार को भी लांच करेंगे। बता दें हाल ही में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा समाप्त हुआ है, अब पीएम के बाद गृहमंत्री शाह चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद पहली बार हिमाचल पहुंच रहें हैं।

गौरतलब है कि बीते शुुक्रवार को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव के तारीखों के ऐलान किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी की जाएगी। 25 अक्तूबर तक प्रत्याशी नामांकन दर्ज करवा सकेंगे। हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए एक चरण में चुनाव 12 नवंबर को होगा। चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

कांग्रेस ने 1 लाख नौकरियों का किया है वादा

अब तक चुनावी तारीखों का ऐलान का इंतजार कर रही कांग्रेस पार्टी भी अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने नें लगी हुई है। जानकारी के अनुसार पहली सूची में 40 उम्मीदवारों के नाम तय किये जा चुकें हैं, जिसका आगामी एक से दो दिनों में घोषणा किया जा सकता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को दिया गया है। हाल ही कांग्रेस पार्टी ने घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियों के साथ पुरानी पैंशन की बहाली किया जाएगा। प्रियंका ने शिमला संसदीय क्षेत्र की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार 5 साल में सरकारी क्षेत्र में 5 लाख नौकरियां देगी। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार में सोलन में फूड प्रोसैसिंग पार्क भी बनाया जाएगा।

calender
15 October 2022, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो